महाकुंभ का आज आखिरी दिन है। पिछले 44 दिन में 65 करोड़ श्रद्धालु डुबकी लगा चुके हैं। महाशिवरात्रि पर्व स्नान के साथ ही 45 दिनों तक चले महाकुंभ का समापन हो जाएगा। आज बुधवार 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर अंतिम स्नान पर्व के साथ महाकुंभ संपन्न हो जाएगा.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज महाकुंभ-2025 के प्रमुख स्नान पर्व महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों एवं महाकुंभ में स्नान के लिए पधारे पूज्य संत-महात्माओं एवं श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी.
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा नेता रवि किशन के साथ महाशिवरात्रि के अवसर पर मानसरोवर मंदिर, मुक्तेश्वर नाथ शिव मंदिर और महादेव झारखंडी मंदिर में पूजा-अर्चना की।
महाशिवरात्रि के अवसर पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “महादेव के पावन दिवस पर पूरे प्रदेशवासियों, महाकुंभ प्रयागराज में, बाबा विश्वनाथ के धाम काशी में और प्रदेश के अन्य सभी महत्वपूर्ण शिवालयों में और अन्य सभी श्रद्धालुओं को मैं महाशिवरात्रि की बधाई देता हूं…
महादेव कल्याण के देवता हैं उनके कृपा दृष्टि से ही ये सभी व्यवस्था संचालित हो पाती है। अपार श्रद्धा भाव के साथ यहां पर लोग दर्शन कर रहे हैं। हर शिवालय में अपार भीड़ है ये आस्था भारत की एकात्मता का प्रतीक है। मैं आस्था को नमन करता हूं। महाकुंभ प्रयागराज में अपार भीड़ है। 13 जनवरी से शुरू हुआ ये महाकुंभ आज पूर्ण होगा। लगभग 66 करोड़ श्रद्धालु जन ने त्रिवेणी संगम में पावन डुबकी लगाकर राष्ट्रीय एकात्मता का एक नया संदेश पूरे देशवासियों दे रहे हैं…
प्रयागराज में आज आए सभी श्रद्धालुओं का मैं अभिनंदन करता हूं। बाबा विश्वनाथ काशी में लाखों की संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं पिछले डेढ़ महीने से लगातार 8-10 लाख श्रद्धालु प्रतिदिन वहां दर्शन कर रहे हैं… अयोध्या धाम में भी यही स्थिति है…मैं पूरे प्रदेशवासियों महाशिवरात्रि की बधाई देता हूं..”