1 फरवरी यानि की कल वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में आम बजट 2025- 26 पेश करेंगी। खास बात ये है कि ये वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण का लगातार 8वां बजट है। बताया जा रहा है कि बजट 50 लाख करोड़ रुपये से अधिक का हो सकता है. इसमें कई बड़ी घोषणाएं की जा सकती हैं। इन घोषणाओं से आम आदमी को भी राहत मिल सकती है।
2025 के इस बजट पर लोगो की निगाहें टिकी हुई है। हर साल की तरह इस बार भी सांसद मे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आम बजट 2025 पेश करेंगी। जिससे कई विभिन्न सेक्टर्स और आम लोगों को सरकार से खास उम्मीदें हैं. खासतौर पर टैक्स में कटौती और महंगाई से राहत को लेकर जनता की निगाहें इस बजट पर टिकी हैं.
बजट-2024-25 में इनकम टैक्स नियमों में किए थे कई
2024 साल टैक्स नियम: 2024-25 बजट में 3 से 7 लाख रुपये पर 5 फीसदी, 7 से 10 लाख रुपये पर 10 फीसदी, 10 से 12 लाख रुपये पर 15 फीसदी, 12 से 15 लाख रुपये पर 20 फीसदी और 15 लाख रुपये से ऊपर की आय पर 30 फीसदी टैक्स किया गया था। इस बार भी 2025-26 बजट मे टैक्स के नियमों मे बदलाव हो सकता है।
बजट में इन फैसलों पर हो सकती घोषणाएं
2025-26 बजट से टैक्स स्लैब में राहत और बचत योजनाओं में प्रोत्साहन संभव है. इस आगमी बजट मे पूंजीगत व्यय बढ़ाने पर जोर दिया जा सकता है. बजट मे सरकार मिडिल क्लास के लिए खास ऐलान कर सकती है। विदेशी निवेश को आकर्षित करने के लिए नई-नई नीतियों पर भी खास ध्यान रखा जाएगा, बजट मे नए स्टार्टअप्स और एमएसएमई के लिए बड़ी राहत मिल सकती है और साथ ही जरूरी चीजों पर जीएसटी दरों में कटौती कम होगी की संभावना है