मार्च का महीना शुरू होने वाला है मार्च महीने से पहले ही बैंक होलिडें हॉलिडे की लिस्ट जारी हो चुकी है बता दें मार्च का महीना सरकारी कर्मचारियों के लिए खास होने वाला है आगमी महीने मे राज्यों व शहरों में कुल 14 दिन बैंक बंद रहेंगे। 5 रविवार और दूसरे-चौथे शनिवार के अलावा 7 दिन अलग-अलग जगहों पर बैंकों में कामकाज नहीं होगा। अगले महीने 14 मार्च 2025 को होली और 31 मार्च 2025 को ईद-उल-फितर जैसे दो बड़े त्योहार है।

मार्च महीने में बैंक कितने दिन बंद रहेगा
2 मार्च रविवार : संडे हॉलिडे की वजह से देश के सभी बैंकों मे छुट्टी रहेगी
7 मार्च : चापचर कुट फेस्टिवल की वजह से देश के आईजॉल में बैंकों का छुट्टी रहने वाला है.
8 मार्च : चापचर कुट फेस्टिवल : इस दिन देश के आईजॉल में बैंकों का छुट्टी रहने वाला है.
9 मार्च : दूसरा शनिवार की वजह से इस दिन देश के सभी बैंकों का छुट्टी रहेगी.
13 मार्च : होलिका दहन की वजह से देहरादून, कानपुर, लखनऊ और रांची और तिरुवंगपुरम में बैंकों का छुट्टी रहने वाला है.
14 मार्च : रंग की होली खेली जाएगी जिसकी वजह से पूरे देश में बैंकों का छुट्टी रहेगी.
15 मार्च : याओसेंग डे की वजह से इस दिन अगरतला, भुवनेश्वर, इंफाल, पटना में बैंकों का छुट्टी रहेगी.
16 मार्च : संडे हॉलिडे की वजह से इस दिन देश के सभी बैंकों का छुट्टीरहेगी.
22 मार्च : चौथा शनिवार और बिहार दिवस और इस दिन चौथे शनिवार होने की वजह से पूरे देश में अवकाश रहेगी
23 मार्च : संडे हॉलिडे की वजह से इस दिन देश के सभी बैंकों का छट्टी रहेगी.
27 मार्च : शब-ए-कद्र की वजह से इस दिन जम्मू और श्रीनगर में बैंकों की छट्टी रहेगी.
28 मार्च: जमात उल विदा की वजह से इस दिन जम्मू और श्रीनगर में बैंकों की छट्टी रहेगी.
30 मार्च : संडे हॉलिडे की वजह से इस दिन देश के सभी बैंकों का अवकाश रहेगा.