चीन से फैला HMPV वायरल अब देश मे भी फैलता जा रहा है। HMPV वायरस ने केवल देश ही नही दुनियाभर मे हाहाकार मचा दिया है, चीन में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) वायरस बहुत तेजी से फैल रहा है. हालात खराब होते जा रहे है अस्पतालो मे लोग इलाज के लिए लाइन लगा रहे है।
भारत में अब तक इस वायरस के 5 से 6 केस सामने आ चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि लोग इससे न घबराएं। एचएमपीवी यानी ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस नया वायरस नहीं है, ये पुराना वायरस है. यह पहले भी अस्तित्व में था. इसलिए आपको घबराना नहीं है ‘केंद्र सरकार, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय, तमाम राज्य सरकारें सब यही कह रही हैं. सरकार की और डॉक्टरों की इस वायरस पर पैनी नजर है. अगर कोई लक्षण नजर आता है तो हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सके हैं।
बढ़ते मामलो के बीच चीन के रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र ने वायरस के कारण होने वाली मृत्यु दर के बारे में बताया है. चीन के सीडीसी ने कहा, “बच्चे और बुजुर्ग अतिसंवेदनशील होते हैं और उनके दूसरे सांस संबंधित वायरस से संक्रमित होने की संभावना ज्यादा होती है. एचएमपीवी अक्सर सामान्य सर्दी के लक्षण पैदा करता है जिसमें खांसी, बुखार, नाक बंद होना और घरघराहट होना शामिल हैं, लेकिन कभी-कभी गंभीर मामलों में ये ब्रोंकाइटिस और निमोनिया का कारण बन सकता है.”
इन बातों का रखें ख्याल
खांसी, जुखाम, बुखार, छींक, और गले में खराश पर मास्क लगा लें। हाथों की साफ-सफाई का ध्यान रखें। भीड़भाड़ वाले स्थानों और बेवजह अस्पताल जाने से बचें। अपने और अपने बच्चों का विशेष ध्यान दे।