प्रयागराज संगम मे भगड़ग हादसा अभी का भूला नही गया कि महाकुंभ में एक और हादसा हो गया है। ये हादसा एयर बैलून के अचानक फट जाने से हुआ है. जिसमें 6 लोग गंभीर रूप से झुलस गए. इस घटना के बाद मेला क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
महाकुंभ का आज 23वां दिन है, हजारों श्रद्धालु संगम से स्नान कर रहे थे कि सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया. सेक्टर 20 में एक एडवरटाइजिंग कंपनी का हॉट एयर बैलून उड़ान भरते ही अचानक फट गया, जिससे उसमें सवार 6 लोग गंभीर रूप से झुलस गए.
रिपोर्ट के मुताबिक हॉट एयर बैलून मे हीलियम गैस भरने के बाद जमीन से उड़ते ही तेज धमाके की आवाज के साथ हॉट एयर बैलून फट गया. इस बैलून के अचानक फटने से इसकी बास्केट में सवार 13 साल के अमन, 27 साल के प्रदीप, 16 साल के निखिल, , 32 साल के ललित, 50 साल के मयंक और 25 साल के शुभम जख्मी हो गए. कुंभ मे आए ये सभी लोग गंभीप रूप से झुलस गए हैं. घटना के बाद सूचना मिलते ही मेला प्रशासन ने तत्काल सभी घायलों को एंबुलेंस से महाकुंभ के उप केंद्रीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. जहां उनकी हालतों को देखते हुए सभी को मेडिकल कॉलेज द्वारा संचालित स्वरूप रानी नेहरू हाॅस्पिटल में रेफर कर दिया गया है. जहां उनका इलाज किया जा रहा है. घायलों में एक की हालत सबसे से ज्यादा गंभीर बताई जा रही है. हादसे का कारण और जिम्मेदार एजेंसियों की भूमिका की जांच की जा रही है. प्रशासन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
- अमन हरिद्वार का रहने वाला है
- प्रदीप और निखिल ऋषिकेश के रहने वाले है
- ललित मध्य प्रदेश का रहने वाला है
- मयंक प्रयागराज और शुभम इंदौर का रहने वाला हैं.
संगम तट पर अब तक 37 करोड़ लोग डुबकी लगा चुके हैं। भगदड़ में 30 लोगों की भीड़ मे दबकर मौत हो गई थी। DIG वैभव कृष्ण ने बताया कि भगदड़ में कुल 90 श्रद्धालु घायल हुए थे, जिसमें 30 की मौत हो गई।