कर्नाटक से दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है जिसे सुन सभी सन्न हो गए है, बता दें कर्नाटक के प्रसिद्ध टूरिस्ट प्लेस हम्पी में 27 साल की 1 इजराइली महिला टूरिस्ट और एक होमस्टे ओनर के साथ तीन लोगों ने गैंगरेप किया।

बता दें सनापुर झील के शांत वातावरण में, जहाँ अक्सर पर्यटक प्राकृतिक सौंदर्य और सुकून की तलाश में आते हैं, वहीं आरोपियों मे एक क्रूर अपराध को अंजाम दिया गया। इस घटना ने न केवल स्थानीय समुदाय को बल्कि पूरे देश को हिलाकर कर रख दिया है। घटना 6 मार्च की रात करीब 10 से 11 बजे के बीच कोप्पल नहर के किनारे की है। पीड़ित महिला और उनके साथी झील के किनारे बैठे हुए थे।
इन पर्यटकों में एक इजरायली महिला, ओडिशा, अमेरिका और महाराष्ट्र के तीन पुरुष शामिल थे। वे नहर किनारे आनंद ले रहे थे तभी शांतिपूर्ण माहौल अचानक बिगड़ गया जब तीन बाइक सवार वहाँ पहुँचे। उन्होंने पहले तो पेट्रोल पंप का रास्ता पूछा और फिर पैसों की मांग करने लगे। जब पर्यटकों ने उनकी मांग को ठुकरा दिया, तो उन्होंने क्रूरता की हदें पार कर दीं।
हमलावरों ने कन्नड़ और तेलुगु में बात करते हुए पर्यटकों के साथ दुर्व्यवहार किया और उन पर शारीरिक हमला किया। फिर उसके बाद महिलाओं के साथ रेप किया. आरोपियों ने महिलाओं को निशाना बनाने से पहले तीन यात्रियों को नहर में जबरन धकेल दिया। जबकि अमेरिका के डेनियल और महाराष्ट्र के पंकज तैरकर बाहर निकलने में कामयाब रहे, ओडिशा के बिबाश डूब गए। उनका शव शनिवार सुबह बरामद किया गया।
पुलिस के कहा, महिला की शिकायत पर तत्काल कार्यवाई करते हुए एफआईआर (FIR) दर्ज की गई है और उनका मेडिकल चेपअप करवाया गया है. फाइनल रिपोर्ट आने के बाद ही रेप की पुष्टि होगी. महिलाएं को भर्ती कराया गया है, आरोपियों की तलाश जारी है हम आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ लेंगे. इज़रायली महिला की उम्र 27 साल बताइ जा रही है. दूसरी महिला की आयु 30 साल है.