प्रयागराज मे आयोजित महाकुंभ मे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सोमवार को संगम के तट पर आस्था की डुबकी लगाई। उनके साथ सीएम योगी, योग गुरु बाबा रामदेव और जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरि के साथ अन्य साधु -संतों ने भी संगम में स्नान किया। महाकुंभ में डुबकी लगाने से पहले गृह मंत्री शाह ने साधु-संतों के संग मुलाकात की.
अमित शाह, सीएम योगी और बाबा रामदेव के स्नान के वीडियोज भी सामने आए हैं, जिसमें वह संगम तट पर स्नान करते हुए दिख रहे हैं।
महाकुंभ में भाग लेने के लिए त्रिवेणी संगम पर श्रद्धालुओं का पहुंचना जारी है। सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और योग गुरु बाबा रामदेव भी उनके साथ रहे, उन्होंने ने भी त्रिवेणी संगम पर पवित्र स्नान किया, वहीं महाकुंभ में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का अनूठा अंदाज देखने को मिला, अमित शाह ने संगम में जहां खुद डुबकी लगाई तो वहीं दूसरी तरफ अपने बेटे जय शाह के पुत्र को संतों से आशीर्वाद दिलाया, अमित शाह ने पिछले हफ्ते गुजरात दौरे में 27 जनवरी को महाकुंभ जाने का ऐलान किया था और कहा था कि सभी को कुंभ जाना चाहिए।
13 जनवरी से महाकुंभ का आयोजन हुआ था रोजाना लोग देश ही नही विदेश से भी भक्त मेले मे शामिल हो रहे है आपको बता दें शुरूआत से लेकर अभी करीब 13 करोड़ से अधिक लोगो मे संगम के तट पर स्नान कर चुके है। अमित शाह के संगम स्नान से पहले भी यूपी सीएम योगी अपने मंत्रिमंडल के साथ महाकुंभ का दौरा कर चुके हैं। इस दौरान सीएम योगी ने अपने मंत्रियों के साथ संगम में स्नान किया था। सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक व केशव प्रसाद मौर्य, सूर्य प्रताप शाही, सुरेश कुमार खन्ना, जयवीर सिंह, लक्ष्मी नारायण चौधरी, नंदगोपाल नंदी, धर्मपाल, स्वतंत्रदेव सिंह, बेबी रानी मौर्य, और अनिल राजभर सहित सभी 21 कैबिनेट मंत्री, स्वतंत्र प्रभार वाले और राज्यमंत्री सहित कुल 54 मंत्रियों ने संगम में स्नान किया।
रक्षा मंत्री भी कर चुके है दर्शन
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संगम मे डुबकी लगाने के बाद कहा थी कि, “मैं इसे अपना सौभाग्य मानता हूं कि ईश्वर ने मुझे ये अवसर दिया है। आज संगम में स्नान करके मैं बहुत तृप्त महसूस कर रहा हूं। यह पर्व भारतीय संस्कृति और सनातन धर्म की आध्यात्मिक अनुभूति का पर्व है, जो प्राचीन वैदिक खगोलीय घटना पर आधारित है।
सूत्रो के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 फरवरी को प्रयागराज आ सकते हैं। पीएम नरेंद्र के साथ राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू, मोदी, सहित देश के विशिष्ट जन प्रयाग महाकुंभ 2025 में डुबकी लगाने जाने की तैयारी में हैं।