2 बार ऑस्कर अवॉर्ड से सम्मानित अमेरिकी एक्टर जीन हैकमैन की 95 साल की उम्र में निधन हो गया है, बुधवार दोपहर को न्यू मेक्सिको के सांता फे स्थित घर में वे मृत पाए गए है इतना ही नही इनके साथ उनकी पत्नी बेट्सी अराकावा और उनका कुत्ता भी घर में मृत पाए गए। इनकी मौत की खबर मिलते ही ऑडियंस फैंस मे सन्नाटा सा छा गया है
हॉलीवुड फिल्मों में 6 दशक से ज्यादा ऑडियंस को अपने शानदार अभिनय से एंटरटेन करने वाले और एक्टर जीन हैकमैन ने 2 ऑस्कर अवॉर्ड (Oscar Award) और चार गोल्डन ग्लोब(Golden Globes), दो बाफ्टा( Baftas) और एक स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड अवॉर्ड (Screen Actors Guild Award) जैसे प्रतिष्ठित पुरस्कार जीते थे।

एक्टर जीन हैकमैन अपने ही घर मृत पाए जाने पर अब कई सवाल उठ रहे है अभिनेता के साथ-साथ उनके घर पर उनकी पत्नी और उनके पालतू डॉग का भी शव मिला है। फिलहाल मामले की जांच चल रही है। हालांकि उनकी मौत कैसे हुई अभी तक किसी भी तरह की आपराधिक साजिश का कोई ठोस संकेत नहीं मिला है.
हैकमैन ने अपने करियर की शुरुआत टेलीविजन शो से साल 1959 में की थी। उनका पहला TV शो ‘द यूनाइटेड स्टेट स्टील आवर’ (‘The United States Steel Hour’) था। इसके बाद उन्होंने द डिफेंडर्स, नेकेड सिटी, ब्रेनर, लुक अप एंड लिव, रूट 66 और ईस्ट साइड वेस्ट साइड जैसी टेलीविजन सीरीज में काम किया। इसके अलावा हैकमैन ने साल 1961 में हॉलीवुड फिल्म लिलिथ, हवाई, मैड डॉग कॉल, बैनिंग, द स्प्लिट, राइट, अ कंवेनेंट विद डेथ, डाउनहिल रेसर जैसी फिल्मों में काम किया।
हैकमैन ने 100 से अधिक फिल्मों मे काम किया है जिसमे 1970 और 1980 के सुपरमैन फिल्मों मे लेक्स लूथर भी शामिल है, हैकमैन ने साल 1971 में आई एक थ्रिलर फ़िल्म ‘द फ़्रेंच कनेक्शन’ के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीता था. वहीं, 1992 में आई फ़िल्म ‘अनफ़ॉरगिवन’ के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड जीता था.