देश के गर्मी का कहर शुरू हो चुका है। मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश समेत 9 राज्यों में हीटवेव का अलर्ट है। राजस्थान में रात का पारा भी 45 डिग्री के पार जा रहा है। नॉर्थ-ईस्ट और साउथ के 8 राज्यों में बारिश की संभावना है।
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आज राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात समेत 9 राज्यों में लू और गर्मी का अलर्ट जारी किया है। वहीं, नॉर्थ-ईस्ट और साउथ के 13 राज्यों में आंधी-बारिश के आसार है। मध्यप्रदेश में सोमवार को भी गर्म हवाओं की वजह से तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है। रतलाम-नीमच समेत 8 जिलों में आज लू का अलर्ट है। हिमाचल में आज लू चलने की चेतावनी है। इनके अलावा, हरियाणा, दिल्ली, गुजरात के भी कई जिलों में हीटवेव का अलर्ट है। इधर, राजस्थान में अब दिन के साथ रात भी गर्म होने लगी है। कुछ शहरों में रात का पारा 45° के पार पहुंच गया है। सोमवार को बाड़मेर शहर का तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, आज यहां हीटवेव का रेड अलर्ट है। इसके अलावा 6 जिलों के लिए ऑरेंज और 12 जिलों के लिए यलो अलर्ट है।
रिपोर्ट के मुताबिक देश के ज़्यादातर हिस्सों में अगले दो दिन लू और गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। उत्तर-पश्चिम भारत, मध्य प्रदेश, गुजरात और दिल्ली-NCR में तापमान सामान्य से 3-5 डिग्री ऊपर बना रहेगा। राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी UP में कई जगहों पर लू जारी रहेगी। उत्तर प्रदेश के 17 शहरों में गर्म हवाएं चल रही हैं। 11 शहरों का तापमान 40°C से ज्यादा हो गया है। हालांकि, मौसम विभाग ने 8 अप्रैल से उत्तर प्रदेश में मौसम में बदलाव का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। वहीं बिहार, झारखंड, पूर्वोत्तर राज्यों और दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है। केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में भी तेज़ हवा के साथ बिजली गिरने की भी चेतावनी दी गई है।
राजस्थान के इन जिलों के लिए अलर्ट जारी
मौसम विभाग के अनुसार आज बाड़मेर में अति उष्ण लहर चलने की चेतावनी जारी करते हुए रेड अलर्ट दिया है। वही झुंझुनूं, बीकानेर, चित्तौड़गढ़, जैसलमेर, जोधपुर और श्री गंगानगर में अति उष्ण लहर के साथ उष्ण रात्रि की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और येलो अलर्ट जारी करते हुए अजमेर, भीलवाड़ा, बूंदी, हनुमानगढ़, जयपुर, कोटा, सीकर, टोंक, चूरू, नागौर, जालौर, और पाली में उष्ण लहर की संभावना जताई है।
ऑरेंज, रेड और यलो अलर्ट का क्या है मतलब?
यलो अलर्ट: यलो अलर्ट क्या है और इसका क्या मतलब है, यलो अलर्ट मौसम के खतरे की सबसे पहली चेतावनी माना जाता है. अगर मौसम विभाग ने अलो अलर्ट जारी किया है तो इसका मतलब है कि हालात बिगड़ने की संभावना हैं. हालांकि तत्काल खतरा नहीं है, लेकिन सावधान हो जाने की चेतावनी देता है. गर्मी में यह अलर्ट उन राज्यों के लिए जारी किया जाता है, जहां का तापमान 34 से 41 डिग्री जाने की आशंका होती है. जिन शहरों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है उन्हें गर्मी के असर का सामना करने के लिए पहले से ही सावधान रहने की जरूरत है.
ऑरेंज अलर्ट:
अब हम यह जान लेते हैं कि मौसम विभाग की ओर से जारी किए जाने वाले ऑरेंज अलर्ट का क्या मतलब होता है, तो आपको बता दें कि यह तब जारी किया जाता है, जब मौसम का स्तर अधिक गड़बड़ होता है। इस स्थिति में आंधी-तूफान व तेज बारिश की भी संभावना होता है। ऐसे में अलर्ट के तहत लोगों को अनावश्यक रूप से बाहर न निकलने के लिए सतर्क किया जाता है।
रेड अलर्ट: रेड अलर्ट क्या है और इसे कब जारी किया जाता है मौसम विभाग की ओर से ये अलर्ट तब जारी किया जाता है, जब मौसम की स्थिती अधिक से अधिक खराब होता है। इसका मतलब यह हुआ कि यदि बहुत तेज बारिश होने की संभावना हो या फिर बादल फटने तक की आशंका होती है, तब रेड अलर्ट जारी किया जाता है यलो अलर्ट और रेड अलर्ट के मुकाबले इसे सबसे गंभीर अलर्ट माना जाता है.