रोहतक में कांग्रेस की युवा नेता हिमानी नरवाल के मर्डर केस में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, हरियाणा पुलिस ने इस मामले मे एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बीती रात दिल्ली से 2 लोगों को शक के आधार पर हिरासत में लिया था। उनसे पूछताछ के बाद एक आरोपी की गिरफ्तारी हुई है।

आरोपी की पहचान सचिन नाम के रूप में हुई है. आरोपी ने देर रात नागलोई थाने में सरेंडर किया, उसके बाद रोहतक पुलिस ने उसे कस्टेडी में ले लिया. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। बता दें कि पुलिस ने इस केस में विशेष जांच दल एसआईटी (SIT) का गठन किया है। रोहतक पुलिस की चार टीम घटना में शामिल आरोपियों की लगातार तलाश कर रही हैं। कांग्रेस की युवा नेता हिमानी नरवाल की उम्र सिर्फ 22 साल थी और वो रोहतक के विजय नगर इलाके में रहती थीं।
सूटकेस में मिला था हिमानी का शव
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 1 मार्च को कांग्रेस की युवा कार्यकर्ता हिमानी नरवाल का शव सूटकेस के अंदर बंद एक सुनशान जगह पर मिला था। उनके गले पर एक चुन्नी लिपटी हुई मिली थी। आशंका है कि उस चुन्नी पहले गला घोंटकर हत्या की गई और फिर शव सूटकेस में बंद कर फेंक दिया गया।
DSP रजनीश कुमार ने बताया कि अलग-अलग पहलुओं से हत्याकांड की जांच की जा रही है। फिलहाल परिवार ने किसी पर शक नहीं जताया है। हिमानी का फोन भी बरामद कर लिया है। CCTV कैमरों की जांच की जा रही है और साइबर सैल की भी मदद ली जा रही है। जल्द ही हत्याकांड का पर्दाफाश हो जाएगा।