महाकुंभ में अपनी खूबसूरती और ग्लैमर के चलते सोशल मीडिया पर वायरल साध्वी हर्षा रिछारिया एक जाना-माना नाम बन चुकी है, लेकिन हर्षा रिछारिया इन दिनों कई परेशानियों का सामना कर रही है, उनका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमे हर्षा सुसाइड की धमकी दे रही है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के मुताबिक हर्षा रिछारिया कहती है कि मैने महाकुं से एक प्रण लिया था कि अब मै हिंदुत्व और सनातन के लिए काम करूंगी, युवाओं को जागरुक करने के लिए काम करूंगी, हमारी धर्म संस्क्रति को आगे बढाने के काम करूंगी, लेकिन हैरानी वाली बात अब ये है कि कुछ धर्म विरोधी लोग मुझे रात-दिन आगे बढने से रोक रहे है इसी कड़ी मे उन्होने कहा मुझे बहुत सारे मैसेज Recive हो रहे है मुझे बहुत सारे Mail recice हो रहे है पहले मेरे पुराने वीडियो को सर्कुलेट किया गया मेरी ही पहचान के लोगे ने ये काम करवाया, पूछ रहे है कि ये कैसे साध्वी हो सकती है? मैंने कभी भी नहीं कहा कि मैं साध्वी हूं. मेरे कुछ AI से बनवाए हुए वीडियो सर्कुलेट किए जा रहे हैं. रोजाना 20-25 मेसेज आ रहे हैं. कुछ लोगों से एक लड़की का एक नारी का आगे बढ़ना नही देखा जा रहा है, कुछ लोग मुझे सिर्फ रात दिन बस रोकने की कोशिस कर रहे है, किसी सुबह ये पता अगर ये पता चले कि हर्षा रिछारिया ने आत्महत्या कर ली है तो मैं सबका नाम लिखकर जाऊंगी कि किसने मेरे साथ क्या क्या किया है. महादेव ने जितनी मुझे हिम्मत दी है मैं लड़ती रहूंगी
कौन हैं हर्षा रिछारिया
बता दें कि हर्षा रिछारिया ने 13 जनवरी से आयोजित प्रयागराज महाकुंभ 2025 में अपनी खूबसूरती के लिए सोशल मीडिया पर खूब धूम मचाई थी. उनकी तस्वीरें-वीडियो साध्वी के रूप मे खूब वायरल हुई थीं. उन्हें महाकुंभ की सबसे सुंदर-खूबसूरत साध्वी बताया गया था. हर्षा एंकर और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर रह चुकी हैं. और वे मध्य प्रदेश के भोपाल की रहने वाली है
हर्षा रिछारिया रथ पर सवार होकर महाकुंभ पहुंची थी. इस दौरान उन्होंने माथे पर तिलक गले मे फूलों की माला पहनी थी. इसी दौरान उनसे इंटरव्यू मे कई सवाल किए गए और उन्होने जवाब भी दिया, एक महिला रिपोर्टर ने पूछा आप इतनी सुंदर हैं फिर साध्वी क्यों बन गईं? ऐसी क्या कमी थी? ऐसे मे साध्वी ने जवाब दिया मै उत्तराखंड से आई हूं मै निरंजनी अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी श्री कैलाशानंद गिरी जी महाराज की शिष्या हूं. उन्होने आगे कहा मुझे जो करना था मै वो करके ये रूप धारण किया है। रिपोर्टर ने आगे पूछा साध्वी बनने की वजह पूछी तो उन्होने हस-कर जवाब दिया इसका कारण सिर्फ सुकून है। हर्षा ने बताया कि वो 2 साल से साध्वी हैं.