ज्ञानेश कुमार को नया मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) नियुक्त किया गया है। मौजूदा CEC राजीव कुमार 18 फरवरी यानि की आज से रिटायर हो रहे हैं। इसलिए उनकी जगह ज्ञानेश कुमार लेंगे, ज्ञानेश कुमार 1988 बैच के केरल कैडर के अधिकारी हैं.
कानून मंत्रालय ने अधिसूचना जारी कर कहा कि ज्ञानेश कुमार को मुख्य चुनाव आयुक्त (Chief Election Commissioner) नियुक्त किया गया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी की तीन सदस्यीय कमेटी ने यह फैसला किया. हालांकि, मुख्य चुनाव आयुक्त और चुनाव आयुक्त का चयन 2:1 के बहुमत से हुआ है
राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट में मौजूदा चयन के कानून की सुनवाई का हवाला देते हुए अपनी असहमति जताई. दरअसल, पीएम मोदी और अमित शाह ने ज्ञानेश कुमार पर हां बोला. मगर राहुल गांधी का ना था. राहुल गांधी चाहते थे कि जब तक सुप्रीम कोर्ट में नई नियुक्ति प्रक्रिया को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर फैसला नहीं हो जाता, तब तक मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति को स्थगित कर देना चाहिए. कांग्रेस ने इस फैसले को संविधान की भावना और सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ बताया है. उसका कहना है कि सरकार को 19 फरवरी तक का इंतजार करना चाहिए था. 19 फरवरी को इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है.
नए मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार गुप्ता का परिवार डॉक्टरों से भरा हुआ है. वे सहकारिता सचिव के पद से रिटायर हुए हैं. इस सीनियर IAS अधिकारी के कामों की खूब सराहना हुई. उन्होंने प्रशासनिक सेवा में जाने का फैसला लिया. अब उनके परिवार में प्रशासनिक अधिकारियों की भरमार है. उनकी काबिलियत को देखते हुए केंद्र सरकार ने अहम जिम्मेदारी दी है. उन्होंने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के फैसले से लेकर अयोध्या में राम मंदिर निर्माण कमिटी के सदस्य के तौर गृह मंत्रालय में सचिव के पद पर काम करते हुए अहम भूमिका निभाई.
कौन हैं ज्ञानेश कुमार गुप्ता?
जानकारी के मुताबिक, ज्ञानेश कुमार गुप्ता 1988 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. उन्हें केरल कैडर मिला था. जल्द ही वो अपने कामों के लिए फेमस हो गए. फिर वे केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर आए. उन्होंने गृह विभाग और सहकारिता विभाग में अहम योगदान दिया. ज्ञानेश कुमार की पुत्री और दामाद दोनों यूपी कैडर के IAS हैं. ज्ञानेश कुमार की पुत्री मेधा रूपम DM कासगंज के पद पर तथा दामाद मनीष बंसल DM सहारनपुर के पद पर तैनात है. ज्ञानेश कुमार ने आईआईटी कानपुर से सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक किया है। इसके बाद आईसीएफएआई, इंडिया से बिजनेस फाइनेंस और एचआईआईडी, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी, यूएसए से पर्यावरण अर्थशास्त्र की पढ़ाई की है.
ज्ञानेश कुमार गुप्ता के पिता डॉ. सुबोध कुमार गुप्ता और मां सत्यवती गुप्ता विजय नगर कॉलोनी के निवासी हैं. पिता चीफ मेडिकल ऑफिसर के पद से रिटायर हो चुके हैं. पिता के सरकारी नौकरी में होने की वजह से ट्रांसफर होता रहा. इसकी वजह से ज्ञानेश कुमार की शिक्षा गोरखपुर, लखनऊ और कानपुर से हुई.