कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस विवादों मे घिर चुकी है, एक्ट्रेस रान्या राव को 3 मार्च को 14.2 किलो सोने के साथ बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया था। उन पर गोल्ड स्मगलिंग का केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने बुधवार को रान्या के लावेल रोड स्थित आलीशान अपार्टमेंट की तलाशी ली। जहां से 2 करोड़ रुपए की ज्वेलरी और 2.7 करोड़ रुपए नकद बरामद किए गए।
बता दें एक्ट्रेस रान्या राव कर्नाटक पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन के DGP रामचंद्र राव की सौतेली बेटी हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, रान्या 15 दिनों में 4 बार दुबई आने-जाने की वजह से पुलिस की रडार पर आ गईं। रान्या राव 3 मार्च सोमवार रात दुबई से फ्लाइट पकड़कर बेंगलुरु आ रही थीं. उनकी इंटरनेशनल ट्रिप्स इतनी फ्रीक्वेंट होने लगी थी कि एक्ट्रेस राव एजेंसियों की रडार में आ गई थी. जांच के बाद राव को 14.2 किलो सोने के साथ बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया था।
अधिकारियों के हवाले से बताया गया कि राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने यह गिरफ़्तारी की है। रान्या राव को आर्थिक अपराध अदालत में पेश किया गया, जिसने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
33 वर्षीय रान्या राव ने दावा किया कि वह व्यापार के उद्देश्य से दुबई गई थीं, लेकिन अधिकारियों को संदेह है कि वह एक बड़े तस्करी नेटवर्क का हिस्सा हो सकती हैं. अब जांच एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि यह पहली बार की घटना है या इसके पीछे कोई विस्तृत तस्करी नेटवर्क सक्रिय है.