Trending News

महामारी में अनाथ हुए बच्चों की सुरक्षा के लिए जारी हुए नम्बर पर दें सूचना

[Edited By: Aviral Gupta]

Monday, 17th May , 2021 05:20 pm

 

कानपुर । जिला प्रोवेशन अधिकारी  कानपुर नगर अभय कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी कानपुर के निर्देश पर वर्तमान में कोविड-19 संक्रमण के प्रभाव से बच्चे। जिनके माता-पिता की कोविड-19 संक्रमण से मृत्यु हो गयी है, उसमें बच्चों के प्रति जोखिम को बढ़ावा मिल रहा है। विशेषतया उन बच्चों को जिनके माता पिता की इस महामारी से मृत्यु हो गयी है। जिन्हें आर्थिक रूप से समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। दुर्भाग्यवश कई आपराधिक तत्व ऐसे स्थितियों का लाभ भी उठाने हेतु सक्रिय हैं। उन बच्चों को अपराधी तत्वों से बचाने हेतु शासन के निर्देश पर बच्चो के पुनर्वास हेतु अनाथ बच्चों की सूचना मेरे जिला प्रोबेशन अधिकारी कानपुर नगर के मोबाइल नम्बर- 7518024059 व बाल कल्याण समिति के मोबाइल नम्बर- 9453533883 तथा वन स्टाप सेन्टर निकट गोल चैराहा के मोबाइल नम्बर- 8935050050 तथा महिला हेल्पलाइन नम्बर-181, 1098  पर अनाथ एवं परिवार से बिछुडे हुये बच्चों के बारे में सूचना प्रातः 10 बजे से सांय 05 बजे तक दे सकते  है।

Latest News

World News