होली का त्योहार आने मे अब कुछ ही दिन बचे हुए है जिसको लेकर देशभर मे तैयारियां जारी है पुलिस प्रसाशन भी सख्त हो चुकी है, होली मे किसी भी तरह की कोई भी दिक्कत न हो उसके लिए प्रसाशन पूरी तरह से अलर्ट है, इसी बीच संभल के CO अनुज कुमार चौधरी का होली को लेकर दिया बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
संभल CO अनुज कुमार चौधरी ने साफ-साफ शब्दों में कहा है कि जिसे होली के रंग से दिक्कत हो, वो इस दिन घर से बाहर न निकलें। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, चलिए हम आपको दिखाते है पूरा वीडियो
जुमा साल में 52 बार आता है, होली एक दिन… वायरल हुआ बयान
मीडिया से बातचीत मे उनका साफ-साफ कहना है कि होली का दिन है जुमा साल मे 52 बार आता है होली साल मे एक बार आती है मुस्लिम समुदाय मे यदी किसी को लगता है कि होली के रंग से आपका धर्म भ्रष्ट हो जाएगा तो वे उस दिन न निकले, घर ने न निकले और यदि निकले तो उसका इतना बड़ा दिल होना चाहिए कि सब एक जैसे है रंग तो रंग है, उन्होने आगे कहा जिस तरह पूरे साल मुस्लिम समुदाय इंतजार करता है ईद का उसी तरह हिंदू भी होली का इंतजार करता है,
होली रंग डाल कर और मिठाई खिला कर मनाई जाती है, और ईद मे लोग एक दूसरे के गले मिलते है सिवईया बनाते है एक दूसरे के घर जाते-आते है, ठीक उसी तरह का त्योहार है तो आप दोनो हिंदू और मुस्लिम एक दूसरे का सम्मान करे, उन्होने हिंदू समाज के लोगो से भी अपील की अगर कोई रंग से बच रहा है तो उस पर रंग न डाले, यदि होली के दिन जिसको बुरा मानना है वे अपना घर पर रहे घर से न निकले, तो उसमे शांति भी बनी रहेगी और एक मैसेज भी अच्छा रहेगा, बाकि सबके लिए प्रसाशन खासकर संभल मे कोई भी किसी तरह की लापरवाही बर्दाश नही करेंगे, और कोई भी शांति भंग करेगा तो उस पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।