Trending News

फ्रांस ने भारत के साथ निभाई दोस्ती, सुरक्षा परिषद में कश्मीर पर दिया भारत का साथ

[Edited By: Punit tiwari]

Friday, 8th January , 2021 02:51 pm

नई दिल्ली। फ्रांस ने एक बार फिर भारत के साथ दोस्ती निभाई है। कश्मीर मुद्दे पर फ्रांस ने भारत का समर्थन करते हुए चीन को तगड़ा दिया, साथ ही ड्रैगन को जमकर खरी खोटी भी सुनाई। दरअसल फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के कूटनीतिक सलाहकार ने चीन पर निशाना साधते हुए कहा कि फ्रांस, कश्मीर मुद्दे पर भारत का समर्थक रहा है। फ्रांस ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में चीन को कोई ‘प्रक्रियागत खेल’ खेलने की अनुमति नहीं दी। आपको बता दें कि फ्रांस और भारत के बीच रणनीतिक वार्षिक संवाद के लिए फ्रांसीसी राष्ट्रपति के सलाहकार इमैनुएल बोन भारत दौरे पर आए हुए है।

इमैनुएल बोन ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि भारत के समक्ष प्रत्यक्ष खतरे को लेकर हम हमेशा बहुत स्पष्ट रहे हैं. चाहे वह कश्मीर ही क्यों ना हो, हम सुरक्षा परिषद में भारत के प्रबल समर्थक रहे हैं, हमने चीन को किसी भी तरह का प्रक्रियात्मक खेल खेलने नहीं दिया। जब बात हिमालय के क्षेत्रों की आती है, तो आप हमारे बयानों की जांच कर लें, हम पूरी तरह से स्पष्ट रहे हैं। हम सार्वजनिक रूप से क्या कहते हैं, उसमें कोई अस्पष्टता नहीं है। फ्रांसीसी नौसेना के ताईवान जलडमरूमध्य में गश्त करने वाली एक मात्र यूरोपीय नौसेना होने का जिक्र करते हुए इमैनुएल बोन ने कहा कि यह उकसावे के तौर पर नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय नियमों का पालन करने की आवश्यकता पर जोर डालने के लिए है। उन्होंने आगे कहा कि हमें टकराव की ओर नहीं बढ़ना है, हमें संतुलन बनाकर चलना है। ताकि सबकुछ शांति के साथ हो सके।

Latest News

World News