- महाकुंभ में आग लगने से जल गए कई शिविर
- श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए उठाए जा रहे कड़े कदम
- महाकुंभ में कल आग लगने से कई टेंट जलकर हुए राख
- अग्निकांड की जांच करने पहुंचे डीजी फायर अविनाश चंद्र
- सेक्टर-19 स्थित गीता प्रेस के शिविर में लगी थी आग
प्रयागराज महाकुंभ में कल आग लगने से कई टेंट जलकर राख हो गए, हालांकि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया है फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। इसी बीच यूपी सरकार की तरफ से इस अग्निकांड को लेकर कुछ तथ्य बताए गए हैं, जिसमें आग लगने की वजह बताई गई है.
आज महाकुंभ में सेक्टर 19 स्थित गीता प्रेस के शिविर में कल हुए अग्निकांड की जांच करने डीजी फायर अविनाश चंद्र पहुंचे और बातचीत की
आपको बता दें आग सेक्टर 19 के इलाके में लगी थी। आग की लपटें इतनी भयानक थी कि श्रद्धालु कांप गए थे। आग ने देखते ही देखते एक विकरात रूप धारण कर लिया था। आस-पास के लोग आग को देखकर अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे जो लोग फंसे हुए थे उन सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया है मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर जल्द से जल्द काबू पाया। लेकिन लोगो ने इस आग को लेकर कई सवाल उड़ाए उनका कहना आखिस ये आग लगी तो कैसे…
सूत्रों के मुताबिक, शाम करीब चार बजे सेक्टर 16 स्थित दिगंबर अनी अखाड़ा में प्रसाद तैयार किया जा रहा था। इसी दौरान भीषण आग लग गई। टेंट में रखे तीन सिलेंडर भी ब्लास्ट हो गए। धमाका इतना तेज हुआ कि 20 से 25 टेंट खाक हो गए। पंडालों में आग के मामले में जांच रिपोर्ट सामने आ गई है. जांच में किसी तरह की कोई भी साजिश की संभावना को खारिज कर दिया गया है. जांच में पता चला है कि सेक्टर 19 स्थित गीता प्रेस की रसोई चाय बनाते वक्त सिलेंडर लीक होने से आग लगी थी। आग लगने से रसोई में रखे दो गैस सिलेंडर फट गए। फिलहाल इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया है फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।