Trending News

यूपी में फिर से कोरोना का खौफ, 24 घंटे में 552 नए पॉजिटिव मिले

[Edited By: Vijay]

Monday, 3rd January , 2022 12:30 pm

यूपी में कोरोना के नये केस फिर से तेजी से बढ़ने लगे हैं। शुक्रवार के आंकड़ों में 251 नये केस मिले थे अब रविवार के आंकड़ों में 552 नये केस मिले हैं। दिन प्रतिदिन कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने के साथ ही शासन व स्थानीय स्तर पर कोरोना से बचाव के प्रयास भी तेज कर दिए गए हैं।

राज्य में इस समय कोरोना के 1725 सक्रिय केस हैं। शनिवार को राज्य में 1,78,831 सैम्पल की जांच की गई थी जिसमें कोरोना संक्रमण के 552 नये मामले आए। पिछले 24 घंटे में कोरोना से 37 लोग ठीक भी हुए हैं। राज्य में अब तक 16,87,896 लोग कोविड-19 की लड़ाई जीतकर पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं।

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया है कि प्रदेश में अब तक 9,32,87,064 सैम्पल की कोरोना जांच की जा चुकी है। कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर चल रहा है। प्रदेश में शनिवार को एक दिन में वैक्सीन की 7,05,519 डोज दी गई। पहली डोज 12,83,34,200 तथा दूसरी डोज 7,38,76,299 लगाई जा चुकी है। कुल 20,22,10,499 डोज दी जा चुकी है। उन्होंने कहा है कि कोविड संक्रमण अभी पूरी तरह समाप्त नही हुआ है। लोगों से अपील की है कि कोविड अनुरूप आचरण करे। टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर कोविड हेल्पलाइन 18001805145 पर सम्पर्क करें।

मेरठ में कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है। विदेश से आए आठ लोगों समेत रविवार को 2402 लोगों की जांच की गई, जिनमें कोरोना के 37 नए मरीज मिले हैं। इनमें मेडिकल कॉलेज के एक प्रोफेसर डॉक्टर और दो रेजिडेंट चिकित्सक भी शामिल हैं। प्राचार्य ने इन्हें एक सप्ताह तक मरीज न देखने और होम आइसलोशन में भेज दिया है। इसके अलावा श्रीलंका से सरधना आया एक युवक भी संक्रमित निकला है। 

नए मरीजों में 22 पुरुष और 15 महिलाएं हैं। तहसील, रोहटा, कंकरखेड़ा, ब्रह्मपुरी, दौराला, लल्लापुरा, रजपुरा, जानी, शकूरनगर, रजबन, इस्लमाबाद, पल्हेडा और मकबरा डिग्गी के रहने वाले हैं। इनके संपर्क वालों की जांच कराई जा रही है। इनके सैंपल जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए दिल्ली भेजे जाएंगे। सक्रिय केस 125 हो गए हैं। इनमें 116 होम आइसोलेशन में हैं, जबकि नौ मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। ओमिक्रॉन का खौफ  के बीच विदेश से 43 लोग और आए हैं। 21 नवंबर से अब तक 2562 लोग आ चुके हैं, जिनमें से 1459 की जांच हो चुकी है, 9 लोग बिना जांच वापस चले गए, जबकि 192 के संपर्क नंबर रिपीट मिले हैं। बाकी की जांच होनी है। विदेश से आए अब तक 10 लोगों को कोरोना की पुष्टि हो चुकी है। एक महिला को जीनोम सीक्वेंसिंग में ओमिक्रॉन की पुष्टि भी हो चुकी है, हालांकि वह स्वस्थ हैं।

 

 

आज 46 बूथों पर लगेगा 15 से 18 वर्ष वालों को टीका

15 से 18 साल उम्र वालों को सभी सरकारी केंद्रों पर टीका लगाया जाएगा। पुलिस लाइंस के स्वास्थ्य केंद्र पर इसका उद्घाटन भी किया जाएगा। पहले दिन 11800 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए 46 बूथ तय किए गए हैं। इनमें मेडिकल कॉलेज, जिला व महिला अस्पताल अलावा सीएचसी, पीएचसी और अर्बन हेल्थ सेंटर शामिल हैं। सोमवार को 18 साल से ज्यादा उम्र वालों के लिए टीका लगाया जाएगा। इनके लिए 192 बूथ बनाए गए हैं, जिन पर 23770 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य है। जिले में अब तक करीब 22 लाख लोग कोरोना से बचाव की पहली डोज लगवा चुके हैं।

आज होगी मॉक ड्रिल 

कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर सोमवार और मंगलवार को अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों पर मॉक ड्रिल की जाएगी। इसमें एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल, सरधना, मवाना, किठौर सीएचसी, एनसीआर मेडिकल कॉलेज आदि स्थानों पर मॉक ड्रिल की जाएगी। सर्विलांस अधिकारी डॉ. अशोक तालियान ने बताया कि इस दौरान परखा जाएगा कि स्वास्थ्य विभाग कोरोना की तीसरी लहर से निबटने के लिए स्वास्थ्य सेवाएं कितनी तैयार हैं।

 

 

Latest News

World News