जिंदगी मे एक पिता का होने बेहद जरूरी होता है, दुनिया मे सबसे ज्यादा भरोसेमंद रिश्ता अगर कोई होता है तो वो माता-पिता और संतान का होता है लेकिन तब क्या जब इस रिश्ते मे भरोसे का ही कत्ल हो जाए, कुछ ऐसे ही हुआ उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर मे जहां एक पिता ने अपने मासूम बच्चों की जान ले ली। फिलहाल पुलिस ने सभी मृतक शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
ऐसी ही दिल दहला देने वाली घटना शाहजहांपुर से आ रही है जिसे सुन सभी की रूह कांप गई है, उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में पिता ने चार बच्चों की हत्या कर दी, इसके बाद खुद फांसी पर लटककर सुसाइड कर लिया। यह घटना जिले के थाना रोजा क्षेत्र के ग्राम मानपुर चचरी गौटिया में हुई, वारदात के वक्त पत्नी मायके गई थी। बच्चों की इतनी बेरहमी से हत्या की गई थी कि शव देखकर पुलिसवाले भी दंग रह गए। फिलहाल पुलिस के आला अधिकारी आगे की जांच कर रहे हैं।
शाहजहांपुर की इस वारदात से पूरे गांव परिसर में हड़कंप मच गया। पिता ने वारदात को अंजाम भी ऐसे वक्त दिया जब कोई नही था, आरोपी ने अपनी 3 लड़कियों और 1 लड़के की गला रेतकर हत्या कर दी। घटना देखकर गांव वालों के साथ पुलिस भी दंग रह गई, जानकारी के मुताबिक, सभी की हत्या उस समय की गई जब सभी बच्चें नींद मे थे, उन मासूमों को क्या पता था ये रात हमारी आखरी रात होगी। पिता को छोड़ मृत सभी बच्चें नाबालिंग थे जिसमे 13 साल की बेटी स्मृति, 9 साल की बेटी कीर्ति, 7 साल की बेटी प्रगति और 5 साल के बेटे ऋषभ की गला काटकर हत्या कर दी। हत्या करने वाले उस पिता का नाम राजीव है हत्या की वारताद को अंजाम देने के बाद राजीव ने फांसी के फंदे से लटककर खुद की जान भी ले ली।
ऐसा बताया जा रहा है कि आरोपी की पत्नी अपने मायके गई हुई थी और उसका बाबा घर के बाहर सो रहा था। सुबह जब बाबा ने दरवाजा खुलवाने की कोशिश की तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। इसके बाद किसी तरह से बाबा घर के अंदर पहुंचे और उन्होंने वहां पर जो देखा जिससे उनकी भी रूह कांप गई वह खड़े-खड़े सन्न रह गए, वहां उनके 4 पोती-पोते की खून से सनी लाश पड़ी हुई थी। और बेटा फांसी के फंदे पर लगता मिला, वे चिल्लाते हुए घर से बाहर की ओर भागे तो ग्रामीणों की भीड़ लग गई। सूचना मिलते ही एसपी राजेश द्विवेदी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। प्राथमिक जांच गृह कलेक्श का साथ-साथ युवक के मानसिक रूप से परेशान होने की बात सामने आ रही है। बच्चों के बाबा पृथ्वीराज का कहना है कि 1 वर्ष पूर्व राजीव और उसकी पत्नी कौशल्या उर्फ कांति बाइक से गांव आ रहे थे। भावलखेड़ा सीएचसी के पास ट्रॉली से बाइक टकरा गई थी। सिर में चोट लगने के बाद से राजीव अजीब-अजीब हरकतें करने लगा था। वह अपने आप से ही बातें करता रहता था। बगैर किसी वजह से झगड़ा करने लगता था। फिलहाल पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया। घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। फिलहाल पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुणे मे भी हुई थी ऐसी घटना : जहां IT इंजीनियर माधव टिकेटी ने गुस्से में अपने 3.5 वर्षीय बेटे की हत्या कर दी. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक माधव ने अपनी पत्नी के चरित्र पर शक होने की वजह से मासूम बच्चे की हत्या कर दी थी. माधव टीकेटी को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था. इस बात को लेकर पति-पत्नी के बीच झगड़े भी होते रहते थे. फिर एक दिन झगड़े के बाद पति अपने बच्चे को लेकर घर से चला गया. फिर IT इंजीनियर पिता माधव टीकेटी ने अपने ही साढ़े 3 साल के मासूम बेटे की चंदननगर के जंगल में गला रेतकर हत्या कर दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने बच्चे का शव चंदन नगर इलाके के जंगल से बरामद किया। बेटे का शव बरामद करने के बाद पुलिस आगे की जांच के लिए उसे पोस्टमार्टम के लिए पास के अस्पताल भेज दिया है.