[Edited By: Punit tiwari]
Thursday, 28th January , 2021 05:55 pmगाजियाबाद-केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले दो महीने से लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों के लिए दिल्ली में ट्रैक्टर परेड निकालना और हिंसा फैलाना भारी पड़ता नजर आ रहा है। पहले तो आंदोलन में फूट पड़ गयी और दो किसान संगठन ने अपना आंदोलन खत्म कर दिया और बॉर्डर से वापस लौट गये। अब उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने इस मामले में कड़ा एक्शन लिया है।
यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने किसान आंदोलन को खत्म कराने का आदेश जारी कर दिया है.।और उन्हें सारे बॉर्डर से किसानों को हटाने के लिए बोल दिया है। सीएम योगी के आदेश के बाद गाजियाबाद के जिलाधिकारी ने किसानों को धरनास्थल खाली करने का आदेश दिया है। यूपी गेट पर धरनास्थल को खाली कराने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा किसानों को अल्टीमेटम दे दिया गया है। धरनास्थल आज रात तक खाली हो सकता है। जिला मजिस्ट्रेट अजय शंकर पांडेय सहित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एवं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। धरनास्थल को खाली कराने की जिला प्रशासन के द्वारा पूरी तैयारी की गई है। वहीं, गाजीपुर बॉर्डर पर हलचल तेज हो गई है। यहां पर प्रशासन किसानों के टेंट को हटाने में जुट गया है। वहीं, किसान नेता राकेश टिकैत मंच पर किसानों को संबोधित करने जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि वो सरेंडर कर सकते हैं।