प्रयागराज मे महाकुंभ का विशाल आयोजन चल रहा है और देश-विदेश से भक्त प्रयागराज आकर यहां पर आस्था की डुबकी लगा रहे है, मेले में अजीबों-गरीब तरह से लोग चर्चा बटोरने की कोशिश करते दिख रह हैं। रोजाना कोई न कोई वीडियों वायरल हो रहे। कभी अद्भुद साधुओं के वीडियो तो कभी IIT वाले बाबा, हर्षा रिछारियां तो कभी माला बेचने वाली मोनालिसा के वीडियो ने भी खूब सूर्खियां बंटोरी है,
अब महाकुंभ से जुड़ी एक और खबर सामने आ रही है जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, महाकुंभ मेला में एक युवक नकली अरबी शेख का रूप बनाकर महाकुंभ में रील बनाने पहुंचा था। हालांकि, उसे ऐसी अप्रत्याशित स्थिति का सामना करना पड़ा, उसने ऐसा सोचा भी नही थी कि मेरे इस रूप से लोगो को परेशानी होगी और मुझे ही दिक्कत हो जाएगी। युवक को साधुओं ने पकड़ लिया। इसके बाद साधुओं और लोगों ने मिलकर उसे पीट दिया।
दरअसल वायरल वीडियो मे महाकुंभ मेले मे एक युवक को अरबी शेख की पोशाक पहने देखा जा सकता है। वो अकेला नही उसके साथ 2 अन्य युवक भी हैं। वे उसके बॉडीगार्ड होने का दिखावा कर रहे हैं। उनसे बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि वे राजस्थान से महाकुंभ मेले मे आए हैं। उनके नाम के बारे में पूछा गया तो मजाक उड़ाते हुए अपना नाम शेख प्रेमानंद बताया। यह उन पर भारी पड़ गया।
और फिर जो हुआ उसकी युवक मे कल्पना भी नही की होगी। पहले तो लोग उसके साथ सही से चल रहे होते है लेकिन कुछ देर बार हालात बिगड़ गए नकली शेख के आगे कदम बढाते ही आस-पास के साधुओं और लोगो ने उसे घेर और भीड़ ने उसकी पगड़ी उतार दी और पास में खड़ा एक साधु युवक का कॉलर पकड़ लेता है फिर उसके बाद लोगो ने उसकी पीटाई कर दी। हालांकि सभी उसे नही पीट रहे थे उमसे से कई लोग उसका बचाव भी कर रहे थे। सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर लोगो की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। कुछ लोग युवक की हरकत को मजाकिया बता रहे हैं। कई इसे धार्मिक आयोजनों की गरिमा का अपमान मान रहे हैं।