इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के 11वें मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 180 रन का टारगेट दिया है। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। हालांकि यह फैसला इतना असरदार साबित नहीं हुआ। और टीम 38.2 ओवर में 179 रन पर ढ़ेर हो गई। यह टूर्नामेंट के मौजूदा सीजन का सबसे छोटा स्कोर है।
मार्को यानसन (39 रन पर तीन विकेट) और वियान मुल्डर (25 रन पर तीन विकेट) की घातक गेंदबाजी के चलते इंग्लैंड की पारी 38.2 ओवर के खेल में 179 रन पर ही सिमट गयी। इंग्लैंड की ओर से जो रुट ने सर्वाधिक 37 रनों का निजी योगदान दिया जबकि बेन डकेट (24),कप्तान जॉस बटलर (21) और जोफ़्रा आर्चर 25 रन ही जोड़ सके। इंग्लैंड के चार खिलाड़ी अपने निजी स्कोर को दहाई के अंक तक पहुंचाने से पहले ही अपना विकेट गंवा बैठे। साकिब महमूद पांच रन बना कर नाबाद लौटे। अपने तीन शीर्ष विकेट गंवाने के बाद रुट और हैरी ब्रूक (19) ने पारी को संभाल लिया था और दोनो ने टीम के रन औसत को 5.5 रन प्रति ओवर से ऊपर तक पहुंचा दिया था मगर ब्रूक के आउट होने के बाद इंग्लैंड की ट्रेन पटरी से उतर गयी और अगले चार बल्लेबाज सिर्फ 30 रन का ही इजाफा स्कोरबोर्ड पर कर सके।
इंग्लैंड टीम ने साउथ अफ्रीका को 180 रन का टारगेट दिया है अब सवाल ये है कि साउथ अफ्रीका कितने ओवर मे खत्म करेगा मैच, न्यूज प्लस की रिपोर्ट के मुताबिक साउथ अफ्रीका को 278 गेंदों मे 3.41 प्रति ओवर की औसत से रन बनाने होंगे, अभी स्कोर 3.5 ओवर 22-1 रन है इसी हिसाब से इंग्लैंड 30 से 35 ओवर के अंदर मैच खत्म कर देगा।
दोनों टीमों का स्क्वॉड:
इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, टॉम बैंटन, हैरी ब्रूक, रेहान अहमद, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, जो रूट, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड।
दक्षिण अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी ज़ोरज़ी, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्क्रम, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, कैगिसो रबाडा, रेयान रिकेलटन, तबरेज़ शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रासी वैन डेर डुसेन, कॉर्बिन बॉश।