- महापौर के नेतृत्व में चलाया गया अतिक्रमण अभियान
- महापौर प्रमिला पांडे के नेतृत्व चलाया गया अतिक्रमण अभियान
- सीसामऊ बाजार,रामबाग टूटी मस्जिद तक अतिक्रमण चलाया अभियान
- अतिक्रमण में 100 ठेले, 8 टट्र, 150 टीन शेड, 30 गुमटी को हटाया
- 16 काउन्टर, 300 तिरपाल,60 बैनर सहित 2 ट्रक सामान जब्त
कानपुर की महापौर प्रमिला पांडे के नेतृत्व में नगर निगम जोन-4 में गोपाल टाकीज चौराहे से सीसामऊ बाजार रामबाग टूटी मस्जिद तक अतिक्रमण अभियान चलाया गया…..जिसमें दोनो तरफ की पटरियों तथा नाली के ऊपर अस्थाई अतिक्रमण एव नो वेडिंग जोन में लगे लगभग 100 ठेले, 8 टट्र, 150 टीन शेड, 30 गुमटी को हटाते हुये 16 काउन्टर, 300 तिरपाल तथा 60 बैनर सहित 2 ट्रक सामान जब्त किया गया….महापौर ने कहा कि नाला,नालियों पर अतिक्रमण के कारण नगर निगम के सफाई कर्मियों को सफाई करने में प्रतिदिन समस्या होती है….. साथ ही कोई भी वाहन ठेलों के खड़े रहने के कारण नहीं निकल पाता है…. सीसामऊ बाजार एवं शिवाला बाजार में महिलायें अत्यधिक आती है एवं महिलाओं को जाम के कारण अत्यधिक समस्याएं आती है…. आज के बाद यह अभियान लगातार चलता रहेगा….इस अभियान में जोनलअधिकारी के साथ सभी अधिकारी मौजूद रहे,
अगला लेख
कानपुर
धमकी मामले में सपा विधायक मिले की पुलिस कमिश्नर से
पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर मामले पर कार्यवाही की मांग की
विधायक नसीम सोलंकी को धमकी देने के ऑडियो का मामले
सपा विधायक गणों का प्रतिनिधि मंडल पहुंचा कमिश्नर के आवास
कानपुर के स्वरूप नगर निवासी भाजपा नेता धीरज चड्ढा के द्वारा सीसामऊ विधानसभा सीट से नवनिर्वाचित समाजवादी पार्टी से विधायक नसीम सोलंकी को धमकी देने के ऑडियो के मामले में आज समाजवादी पार्टी के विधायक गणों का एक प्रतिनिधि मंडल कानपुर पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार के आवास पहुंचा….जहां पर उन्होंने पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर विधायक नसीम सोलंकी को धमकी देने वाले भाजपा नेता के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की….
कन्नौज मांग को लेकर आशा बहुयें आंदोलित
न्यूनतम वेतन की मांग कर रही हैं बहुएं
वेतन की मांग का सीएम को भेजा ज्ञापन
न्यूनतम वेतन की मांग को लेकर आशा बहुयें आंदोलित हैं। वेतन की मांग को लेकर आशा बहुओं ने सीएम को ज्ञापन भेजा है। राज्य कर्मचारी का दर्जा, पेंशन देने, गोल्डन कार्ड, आयुष्मान कार्ड सहित अन्य कामों का भुगतान तत्काल कराये जाने की मांगों को लेकर आशा बहुएं कलेक्ट्रेट पहुंची और प्रदर्शन कर अतिरिक्त एसडीएम को ज्ञापन सौंपा । 11 सूत्रीय मांगो को जल्द पूरा करने की मुख्यमंत्री से माग की है।
बाइट- प्रदर्शनकारी, आशाबहू
अगला लेख
बहराइच जनपद में अतिक्रमण के खिलाफ हुई बड़ी कार्रवाई
अधिकारियों ने बुलडोजर चलाकर चलाया सफाई अभियान
अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्यवाही,किया ध्वस्तीकरण
बुलडोजर चलाते हुए अतिक्रमण को नेस्तनाबूद किया
जनपद बहराइच में आज अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्यवाई करते हुए प्रशासनिक अधिकारियों ने बुलडोजर चलाकर सफाई अभियान चलाया…. अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए जिले के रुपईडीहा एवं शहरी क्षेत्र में बड़े पैमाने पर ध्वस्तीकरण किया गया…..शासन के निर्देश के क्रम में SDM नानपारा के नरेतृत्व में अधिकारियों की टीम रुपईडीहा पहुँची और बुलडोजर चलाते हुए अतिक्रमण को नेस्तनाबूद किया….वहीं अधिशासी अधिकारी की टीम ने शहरी क्षेत्र में किये गए अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही करते हुए बुलडोजर चलाया…. SDM अश्विनी पाण्डेय ने बताया कि मुख्यमंत्री महोदय की तरफ से मिले आदेश के क्रम में बुलडोजर चला कर अतिक्रमण को हटाया गया है और विधिक कार्यवाई भी की गई है…..
अगला लेख
कुशीनगर अंतर्जनपदीय चोरी गैंग का पर्दाफाश
गैंग के सरगना सहित 5 शातिर अपराधी गिरफ्तार
शातिर के पास से चोरी की गई कार भी हुई बरामद
चोरों के कब्जे से 14 हज़ार रुपये बरामद
गिरफ्तार अभियुक्तों पर कई मुकदमें दर्ज
ख़बर कुशीनगर से है….जहां अन्तर्जनपदीय चोरी गैंग का पर्दाफाश हुआ…गैंग के सरगना सहित कुल 5 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया….चोरी की गई कार भी बरामद हो गई… चोरों के कब्जे से 14 हज़ार रुपये नकद ,3 मोबाइल फोन,एक पल्सर मोटरसाइकिल व 2 अवैध तमंचा बरामद हुआ है….बीते 5 दिसंबर को ढ़ाढ़ा ओवरब्रिज के पास से कार चोरी हुई थी…बता दें दीपू यादव उर्फ ब्रो गैंग का मास्टरमाइंड गिरफ्तार हो गया है….गिरफ्तार अभियुक्तों पर देवरिया व आसपास के जिलों में कई मुकदमें दर्ज है….हाटा कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम ने मिलकर कार्यवाही की….
अगला लेख
बरेली मे लूट करने वाले 2 बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
दोनों आरोपी लंबे समय से लूट की घटनाओं को दे रहे थे अंजाम
पुलिस ने घायल बदमाशों,सिपाही को अस्पताल में कराया भर्ती
लुटेरों के पास से 2 तमंचे कारतूस, खोखा और नकदी बरामद
बरेली के बिथरी चैनपुर क्षेत्र में पुलिस ने मुठभेड़ में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है…दोनों आरोपी लंबे समय से लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे…..पुलिस ने मुठभेड़ में घायल दोनों बदमाशों और सिपाही को अस्पताल में भर्ती कराया है…बीते दिनों बरेली के बिथरी चैनपुर के ग्राम सिमरा अजूबी बेगम निवासी रविंद्र कुमार अपनी पत्नी के साथ शादी समारोह में जा रहे थे….तभी रास्ते में बाइक सवार तीन बदमाशों ने उनकी पत्नी का पर्स छीन लिया था जिसमे नकदी ,मोबाइल व सोने की चेन और कुंडल रविंद्र कुमार ने अपने साथ हुई लूट की घटना थाने में दर्ज कराई थी….वहीं पुलिस ने आज मुखबिर की सूचना पर लुटेरे बदमाशों की घेराबंदी की तो उन्होंने पुलिस पर गोलीबारी शुरु कर दी…..पुलिस ने जबावी कार्रवाई में गोली चलाई तो बदमाश प्रमोद उर्फ पकौड़ी व रोहिताश के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गए….मुठभेड़ के दैरान एक सिपाही आकाश भी घायल हुआ है…..लुटेरों के पास से पुलिस ने 2 तमंचे कारतूस खोखा और नकदी बरामद हुई है….पुलिस ने दोनों घायल बदमाशों और सिपाही को अस्पताल में भर्ती कराया है.