दिल्ली मे विधानसभा चुनाव की तारीखो का एलान हो चुका है इसके साथ ही चुनाव के परिणाम की तारीख भी कर दिया गया है। विधानसभा चुनाव सिंगल फेज में 5 फरवरी को होगा, जबकि चुनावी नतीजे 8 फरवरी को जारी किए जाएंगे.
चुनाव आयोग ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया और दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। बताते चले की 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी को पूरा हो रहा है. इसके पहले साल 2020 में 6 जनवरी को चुनावी तारीखों का एलान हुआ था.
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने जानकारी दी कि दिल्ली में 70 सीटों की विधानसभा के लिए मतदान या वोट 5 फरवरी की तारीख को डाले जाएंगे। आपको बदता दें इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के साथ में चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू मौजूद थे।
दिल्ली में हमेशा एक ही चरण में मतदान होता है. इस बार भी दिल्ली में एक चरण में वोट डाले जाएंगे. राजीव कुमार ने कहा कि लोकतंत्र के पर्व को यूं ही मनाते रहें. युवा लोकतंत्र में भागीदारी बढ़ाते रहें. यह बहुत सुंदर बगिया है. इसे सजाते रहें.
दिल्ली की फाइनल वोटर लिस्ट
दिल्ली मे इस समय समय 1.55 करोड़ से अधिक रजिस्टर्ड वोटर्स हैं. जो इस बार मतदान करेंगे इनमें से 83.49 लाख पुरुष औऱ 71.74 लाख महिला वोटर्स हैं.
चुनाव आयोग के मुताबिक, दिल्ली चुनाव के लिए नोटिफिकेशन जल्द ही जारी किया जाएगा. जैसे ही नोटिफिकेशन जारी होगा इसी दिन से नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी. नामांकन करने की आखिरी तारीख 17 जनवरी 2025 रखी गई है. 18 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी. जबकि 20 जनवरी को प्रत्याशी अपना नामांकन वापस ले सकेंगे।