दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के दिल्ली स्थित घर कपूरथला हाउस पर गुरुवार को चुनाव आयोग की टीम तलाशी लेने पहुंची है। कपूरथला हाउस के बाहर बड़ी संख्या में सुरक्षाबल तैनात हैं। बताया जा रहा है कि आवास के बाहर ही टीम को अंदर जाने से रोक दिया गया है।
सूत्रों की मानें तो चुनाव आयोग को ‘सी विजन एप’ के जरिये शिकायत मिली, जिसके अनुसार वहां पर नकदी बांटा जा रहा था. शिकायत के आधार पर FST रेड डालने मान के दिल्ली स्थित घर कपूरथला हाउस पहुंची. फिलहाल मामले की जांच जारी है आम आदमी पार्टी ने इस रेड के बारे में दावा किया है और कहा कि यह कार्रवाई पंजाब सीएम के दिल्ली आवास कपूरथला हाउस पर की गई है। इस रेड में दिल्ली पुलिस भी साथ थी। यह कार्रवाई अचानक हुई, और इसे लेकर आम आदमी पार्टी ने सवाल उठाए हैं।
आपको बता दें कि पंजाब सीएम भगवंत मान दिल्ली में लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं. वह आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रत्याशी के लिए वोट मांग रहे हैं. साथ ही पार्टी के सारे एजेंडे को जनता तक पहुंचाने का भी प्रयास कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि सीएम मान दिल्ली में कपूरथला हाउस में ही रुकते हैं.
CM आतिशी ने पोस्ट कर लिखा…
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के दिल्ली स्थित घर कपूरथला हाउस पर चुनाव आयोग की छापेमारी मामले पर दिल्ली सीएम ने अपनी प्रतिक्रिया जहिर की है, आतिशी ने लिखा… ‘दिल्ली पुलिस भगवंत मान जी के दिल्ली स्थित घर पर छापा मारने पहुंची है. भाजपा वाले दिनदहाड़े पैसे, जूते, चादरें बांट रहे हैं- वह दिखाई नहीं दे रहा है. इसके बजाय दिल्ली की जनता के एक चुने हुए मुख्यमंत्री के आवास पर छापा मारने जाते हैं. दिल्ली के लोग 5 तारीख को अपना जवाब देंगे.’