आज पटना समेत बिहार के 8 जिलों मे भूकंप के झटके महसूस किए गए, भूकंप उस समय आया जब शुक्रवार सुबह 2:37 लोग अपने-अपने मे आराम कर रहे थे। रिपोर्ट के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल 5.5 मापी गई।
भूकंप के झटके राजधानी पटना समेत मुजफ्फरपुर, सुपौल, किशनगंज, अररिया समस्तीपुर, पूर्णिया, और कटिहार में लोगों ने महसूस किए गए
Bihar Earthquake
शुक्रवार तड़के नेपाल में 2 बार भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. वहीं, पाकिस्तान में भी भूकंप आया है. पटना, मुजफ्फरपुर समेत बिहार के कई जिलों में झटके महसूस किए गए.
बिहार के दिल में बसा पटना सुबह 2:35 बजे अचानक जाग उठा। रात का सबसे शांत पहर अभी बीता ही था कि 5.5 रिक्टर स्केल की तीव्रता वाला एक जोरदार भूकंप आया। धरती के नीचे से एक गहरी गड़गड़ाहट उठी, जो कंक्रीट की दीवारों और लकड़ी के ढांचों तक पहुंची। सोते हुए लोग हड़बड़ा गए, तेज झटकों ने उन्हें बिस्तर से बाहर खींच लिया।
भूकंप कुछ इस कदर था कि लोग डरकर अपने घरों से बाहर अपनों को लेकर बाहर भागे, सड़कों पर अफरा-तफरी मच गई। और जैसे ही भूकंप रूका तो एक अजीब-सी शांति छा गई। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने इसकी पुष्टि की, लेकिन राहत की बात यह रही कि नुकसान या हताहत की कोई खबर नहीं आई।