पटना- बिहार समेत मुजफ्फरपुर, सुपौल, किशनगंज, अररिया समस्तीपुर, पूर्णिया, और कटिहार में लोगों ने महसूस किए, इसके बाद नेपाल पाकिस्तान मे भी भूकंप से झटके महसूस किए गए, नेपाल में शुक्रवार रात 5.5 तीव्रता का भूकंप आया। पाकिस्तान मे भी सुबह 5:14 बजे भूकंप से झटके महसूस किए गए।
Nepal Earthquake, Pakistan Earthquake
शुक्रवार तड़के नेपाल में 2 बार भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. वहीं, पाकिस्तान में भी भूकंप आया है. नेपाल में पहला भूकंप तो काठमांडु के पास आया वहीं दूसरा भूकंप बिहार बॉर्डर के पास आया. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता क्रमश: 6.1 और 5.5 मापी गई. भूकंप का केंद्र नेपाल में था और यह तड़के ढाई बजे के करीब आया. भूकंप की वजह से पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी और बिहार की धरती भी हिल गई. नेपाल में आए भूकंप की वजह से पटना, मुजफ्फरपुर समेत बिहार के कई जिलों में झटके महसूस किए गए. सुबह 2:35 बजे बागमती प्रांत, जो बिहार के मुजफ्फरपुर से 189 किलोमीटर उत्तर में स्थित है, 5.5 तीव्रता के भूकंप से हिल गया। इसके कुछ ही देर बाद सुबह 2:51 बजे सिंधुपालचौक जिले में 6.1 तीव्रता का एक और तेज झटका लगा। इसका केंद्र भैरबकुंडा के पास था, जो हिमालय की तलहटी में बसा नेपाल का एक ऊबड़-खाबड़ इलाका है। झटके बाहर की ओर फैले, पूर्वी और मध्य नेपाल में जोर से महसूस हुए। घर हिले, खिड़कियां खड़खड़ाईं, और ठंडी हवा में हैरान आवाजों की हल्की गूंज सुनाई दी। फिर भी, सुबह होने तक नेपाल की मजबूत आत्मा चमक उठी—कोई बड़ा नुकसान या जानहानि की खबर नहीं आई, हालांकि स्थानीय प्रशासन सतर्क रहा।
पाकिस्तान भी भूकंप के झटको से परेशान हुई, मुल्क मे सुबह करीब 5:14 बजे भूकंप आया जिसकी तीव्रता 4.5 रही, भूकंप के झटको ने लोगों को ठंडी सुबह में घरों से बाहर निकलने पर मजबूर कर दिया। यह झटका नेपाल जितना तेज नहीं था, लेकिन इसने 16 फरवरी को रावलपिंडी के पास आए भूकंप की यादें ताजा कर दीं। इस बार भी धरती ने वही बेचैनी दिखाई, लेकिन नतीजा वही रहा—कोई नुकसान नहीं, कोई हानि नहीं, बस एक पल की घबराहट।
27 फरवरी को म्यांमार, तिब्बत, ताजिकिस्तान और असम में भूकंप आया। असम के मोरीगांव में रात 2:25 बजे तेज भूकंप के झटके और इसके झटके ओडिशा और पश्चिम बंगाल तक महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.0 मापी गई। 27 फरवरी को सुबह 6:27 बजे ताजिकिस्तान में भूकंप से धरती हिल गई। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.3 रही। यहां भी किसी प्रकार के नुकसान की कोई खबर नहीं है। तिब्बत में 27 फरवरी की दोपहर 2:48 बजे 4.1 तीव्रता का भूकंप आया। इसके कुछ घंटे बाद शाम 5:10 बजे म्यांमार में लोगों में भूकंप के झटके महसूस किए। रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.2 रही।