- कानपुर में ड्रम बना मुसीबत
- व्यक्ति की मौत का कारण बना ड्रम
कानपुर के थाना कलेक्टर गंज स्थित कॉपर गंज ड्रम मार्केट में रखे ड्रम जो कि कानपुर नगर निगम की सड़क पर भारी अतिक्रमण का रूप ले चुके है वहीं ड्रम बीती रात एक गरीब परिवार पर कहर बनकर गिर पड़े जिससे अवैध दीवार भरभरा कर लगी हुई झोपडी पर जा गिरी जिसकी वजह से रात में भी एक वृद्ध व्यक्ति दर्दनाक मौत हो गई। तथा पांच अन्य लोग घायल हो गए।
रिपोर्ट के मुताबितक यह घटना इतनी हृदय विद्यारक थी देखने वाले को ना भूलने वाला मंजर दिखा। बताते चले यह ड्रम मार्केट नगर के अति व्यस्ततम इलाके में है। यह पर अलग अलग फैक्ट्रियों से खाली केमिकल के ड्रम आते है फिर उन ड्रामों की सफाई कर उनको मार्केट में बेचने केलिए रखा जाता है।
बता दें इस ड्रामों की सफाई के दौरान निकले हुए केमिकल को यू ही खेले में फैला दिया जाता है जिससे आस पास का वातावरण खराब होता साथ ही पर्यावरण के लिए भी खतरा बने हुए ये ड्रम जिससे अर्जुन नमक वृद्ध की दर्दनाक मौत ओर पांच अन्य घायल जिनमें 19 वर्षीय प्रिंस 6 वर्षीय डमरू 10 वर्षीय प्रियंका मृतक अर्जुन की पत्नी कविता गंभीर रूप से घायल है।नीला ड्रम वैसे भी वर्तमान में एक विशेष चर्चा का विषय बन हुआ है जिसकी दहशत अखबारों की सुखिया है।
कोपर गंज ड्रम मार्केट में ड्रम का कारोबार करने वाले गुड्डू गुप्ता की संवेदना हीनता तब दिखी दी जब वो पीड़ित परिवार व घायलों से मिलने भी नहीं पहुंचा।घटना के बाद भी पूरी मार्केट में सड़कों पर बेतरतीब बिखरे हुए केमिकल के ड्रम एक बड़ी घटना को आमंत्रित कर रहे है। देखना यह होगा कि सोया हुआ नगर निगम ओर कानपुर की महापौर जो अतिक्रमण हटाओ की मुखिया है उनसे इन ड्रम माफियाओं का रिश्ता क्या कहलाता। घटना के संबंध में जब डीसीपी पूर्वी से पूछ गया तो घटना की जानकारी पता करवाने की बात कर जांच करने की बात कही है।