Trending News

मेदांता हॉस्पिटल के निदेशक डॉ राकेश कपूर ने आज़म खान की स्वास्थ्य को लेकर दी जानकारी

[Edited By: Aviral Gupta]

Wednesday, 12th May , 2021 04:44 pm

 

लखनऊ ।  उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और रामपुर के सांसद आजम खान कोरोना पॉजिटिव हैं और उनका इलाज लखनऊ के मेदांता अस्पताल में चल रहा है. उनकी स्थिति पर लगातार डॉक्टर नजर रखे हुए हैं और लगातार जानकारी दे रहे हैं. आज बुधवार दोपहर मेदांता अस्पताल के निदेशक डॉ राकेश कपूर ने बताया कि कल की तुलना में आज आजम खान की ऑक्सीजन की स्थिति में सुधार आया है। आजम खान में आज ऑक्सीजन की रिक्वायरमेंट कम हुई है. वो भोजन ले रहे हैं. हालत स्थिर है. उन्होंने कहा कि 72 घंटे अहम हैं। मेदांता की पूरी टीम उनका ध्यान रख रही है। वहीं आजम के बेटे अब्दुल्ला आज़म के लिए डॉ राकेश कपूर ने बताया कि उनकी तबीयत काफी बेहतर है। दरअसल, मंगलवार को उनकी तबीयत बिगड़ने पर आजम खान को आईसीयू में शिफ्ट किया गया था। बताया गया कि उन्हें 10 किलो ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है ।डॉ राकेश कपूर ने बताया कि आजम खान का कोविड वार्ड के आईसीयू में इलाज चल रहा है। निमोनिया के चलते ऑक्सीजन लेवल कम हुआ है. अगले 72 घंटे इलाज़ के लिहाज से काफी अहम हैं। विशेषज्ञ चिकित्सकों की निगरानी में इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि किसी भी अफवाह से बचें। राकेश कपूर ने बताया कि अब्दुल्ला आजम की भी स्थिति संतोषजनक है और वे भी डॉक्टरों की निगरानी में हैं।

Latest News

World News