आम आदमी पर एक बार फिर महगाई की मार पड़ी है। केंद्र सरकार ने सोमवार यानी की 7 अप्रैल को पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाने का बड़ा ऐलान कर दिया है। केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल-डीजल पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी में 2 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. नई दरें आज रात 12 बजे से लागू किया जाएगा। इसकी जानकारी पेट्रोल मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इसकी जानकारी दी। वहीं अब एलपीजी (LPG) सलेंडर के दामों में 50 रूपए की बढ़ोतरी कर दी गई है। जो गैस सलेंडर पहले आपको 803 रूपय का मिलता था वो अब 853 रू का हो गया है।
केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि ‘एलपीजी LPG के प्रति सिलेंडर की कीमत 50 रुपये बढ़ेगी। 500 से यह 550 (पीएमयूवाई लाभार्थियों के लिए) हो जाएगी और अन्य के लिए यह 803 रुपये से बढ़कर 853 रुपये हो जाएगी। यह एक ऐसा कदम है जिसकी हम आगे चलकर समीक्षा करेंगे। बता दें गैस सिलेंडर की बढ़ी हुई नई दरें आज रात से लागू हो जाएंगी। उन्होने ने आगे कहा कि ‘हम हर दो से तीन सप्ताह में इसकी समीक्षा करते हैं। इसलिए, आपने जो उत्पाद शुल्क में वृद्धि देखी है, उसका बोझ पेट्रोल और डीजल पर उपभोक्ताओं पर नहीं पड़ेगा।
बता दें राजधानी दिल्ली में LPG गैस सिलेंडर जो 803 रुपये का मिल रहा था, अब वो 853 रुपये का हो जाएगा। बता दें कि सरकार ने 8 मार्च 2024 को महिला दिवस पर सिलेंडर के दामों में 100 रुपए की कटौती की थी। मुंबई में 14.2 किलो वाले सिलेंडर की कीमत जो 8.2.50 रुपये थी वो बढ़कर 852.50 रुपये का हो जाएगा. कोलकाता में एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 829 रुपये से बढ़कर 879 रुपये पर पहुंच जाएगी. चेन्नई में 818.50 रुपये सिलेंडर आज आधी रात के बाद से 868.50 रुपये का हो जाएगा.पटना में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत अब 901 रुपये से बढ़कर 951 रुपये की हो जाएगी. लखनऊ में 14.2 किलोग्राम वाला सिलेंडर 855.20 रुपये से बढ़कर 905.55 रुपये का हो जाएगा.
बता दें कि इससे पहले 1 अप्रैल को कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम 44.50 घटाए गए थे. तेल कंपनियों ने एक अप्रैल को 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम साढ़े 44 रुपये घटा दिए थे. बता दें कि सरकार ने सोमवार को ही पेट्रोल-डीजल के एक्साइज ड्यूटी टैक्स में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी. हालांकि इसका बोझ तेल कंपनियां उठाएगी. सरकार की ओर से एक आदेश जारी किया गया है उसमे कहा गया कि पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाकर 13 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर 10 रुपए प्रति लीटर कर दिया गया है। पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी ने कहा कि “मैं साफ कर दूं कि एक्साइज दरों में बढ़ोतरी का असर आम लोगों पर नहीं पड़ेगा।”
वित्त मंत्रालय के रेवेन्यू की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार आम आदमी पर इस बढ़े हुए दामों का बोझ नहीं पड़ेगा। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने पब्लिक सेक्टर की ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (ONGC) को सूचित किया है कि खुदरा कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। पिछले कुछ दिनों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल कीमतों में गिरावट आने से पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतों में कटौती की उम्मीद जताई भी जा रही थी, लेकिन अब उत्पाद शुल्क बढ़ जाने से ऐसा होने की संभावनाएं कम हो गई है।
केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी ऐसे समय में बढ़ाई है, जब क्रूड ऑयल 4 साल के निचले स्तर तक पहुंच गया है। लखनऊ में अभी पेट्रोल 94.69 रुपये और डीजल 87.91 रुपये लीटर बिक रहा है। दिल्ली में पेट्रोल 94 रुपये और डीजल 87 रुपये लीटर में है। मुंबई में पेट्रोल 103.44 रुपये और डीजल 89.97 रुपये बिक रहा है।