Trending News

लखनऊ- जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने आमजनमानस के सुविधा के लिये हेल्पलाइन नम्बर जारी किए

[Edited By: Vijay]

Thursday, 29th April , 2021 12:01 pm

लखनऊ। जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश द्वारा आमजनमानस के सुविधा के लिये कल कुछ हेल्पलाइन नम्बर जारी किए गए थे तथा यह निर्देशित किया गया था कि अन्य महत्वपूर्ण शिकायतों/समस्याएं यथा सैनेटाइज़ेशन, शव वाहन, ऑक्सीजन, दवा, शमशान घाट पर अंतिम संस्कार सम्बंधित शिकायत, अस्पतालों से सम्बंधित शिकायत के सम्बंध में भी प्रबन्ध किये जाए। तत्क्रम में दिनांक 27 अप्रैल को निर्गत किये गए नम्बरो के अतिरिक्त निम्न सेवाए भी कॉल सेंटर/डेडिकेटेड हेल्पलाइन नम्बर के माध्यम से प्रारम्भ की जा रही है:-

1) जिलाधिकारी ने बताया कि आमजनमानस को निजी भुगतान के आधार पर मेडिसिन की होम डिलीवरी एवं ऑक्सिजन के लिए जानकारी हेतु भी हेल्पलाइन नम्बर जारी किए जा रहे है। जिन पर कॉल करके मेडिसिन  घर पर मंगाने हेतु एवं ऑक्सिजन हेतु जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

0522-2616161 / 1800 180 5080

2) जिलाधिकारी ने बताया कि हर्स वाहन के लिए भी टोल फ्री सुविधा शुरू की गई है। जिसका नम्बर 1800 180 5780 है।

3) अस्पताल में भर्ती मरीज़ों की देखभाल सम्बंधित अन्य समस्या/ शिकायत हेतु ईमेल आईडी :- dmoffice.hospitalcomplain@gmail.com या वाट्सअप 9454416482 पर लिखित शिकायत प्रेषित की जा सकती है।

4) इसके अतिरिक्त इंट्रीग्रेटेड कोविड कंट्रोल एन्ड कमाण्ड सेंटर के हेल्पलाइन नम्बर 0522-4523000 पर कॉल करके अस्पताल में भर्ती होने सम्बंधित समस्या, कोविड टेस्टिंग हेतु, होम आइसोलेशन किट तथा अन्य विविध समस्याओं के सम्बंध में निस्तारण प्राप्त किया जा सकता है।

Latest News

World News