बिहार में बीजेपी अध्यक्ष का चुनाव हो चुका है, प्रदेश परिषद की बैठक में औपचारिक रूप से बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष के रूप में दिलीप जायसवाल चुने गए है. केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को दिलीप जायसवाल के नाम की घोषणा की,
बता दें दिलीप जायसवाल को पिछले साल ही बीजेपी ने सम्राट चौधरी की जगह पर प्रदेश अध्यक्ष बने थे। उन्होंने हाल ही में बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री के पद से इस्तीफा दिया था। दरअसल, बीजेपी में एक व्यक्ति एक पद का फॉर्मूला है। जिसके तहत एक व्यक्ति के पास एक टाइम में एक ही पद रखना होता है। इसी को लेकर दिलीप जायसवाल को नीतीश मंत्रिमंडल से इस्तीफा देना पड़ा था।
भाजपा नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा, “… केंद्र के पर्यवेक्षक के तौर पर मनोहर लाल खट्टर ने कहा की नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनेगी इसमें कोई शक नहीं है कि बिहार में हम 200 के पार जाएंगे। डॉ दिलीप जायसवाल आज अध्यक्ष बने हैं, लोगों में बहुत उत्साह है। भाजपा का कार्यकर्ता सेना की तरह तैयार हो गया है।
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, “आज संगठन का चुनाव था, संगठन पर्व हमारा आज समाप्त हुआ। हमारे प्रदेश में डॉ. दिलीप जायसवाल बीजेपी पार्टी के अध्यक्ष हुए और उनके नेतृत्व में संगठन आगे बढ़ेगा।
भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने कहा, “बिहार प्रदेश अध्यक्ष के रूप में दिलीप जायसवाल को पुन: निर्वाचित किया गया है और उनका कार्यकाल ऐतिहासिक होना ही है…मुझे पूरा विश्वास है कि इस बार बिहार में ऐतिहासिक जीत मिलेगी…
बिहार भाजपा की राज्य परिषद की बैठक पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, “..दिलीप जायसवाल जी को प्रदेश अध्यक्ष चुना गया है..इससे हमें बहुत ज्यादा मजबूती मिलेगी।
भाजपा नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा, “..दिलीप जायसवाल प्रदेश अध्यक्ष बने हैं इनके नेतृत्व में बीजेपी और आगे बढ़ेगी…नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में यहां NDA की सरकार बनेगी। लोगों के बीच में बहुत उत्साह है।