मशहूर रैपर हनी सिंह एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार अपने गाने की रैप स्टाइल और बीट्स के लिए नहीं, बल्कि भोजपुरी भाषा के कारण. हाल ही में रिलीज़ हुए उनके नए ट्रैक ‘Maniac’ में एक भोजपुरी लाइन “दीदिया के देवरा…” सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. इस गाने से यूपी के गोरखपुर की रागिनी विश्वकर्मा इन दिनों सोशल मीडिया साइट पर छाई हुई है,
बॉलीवुड सिंगर और रैपर यो-यो हनी सिंह के मिनियेक सॉन्ग में लोगों को भोजपुरिया तड़का काफी पसंद आ रहा है। ये गाना पटना,बिहार से लेकर देश ही नही दुनियाभर मे छा गया है पहली नजर में यह बोल आकर्षक लग सकते हैं, लेकिन इसमें मौजूद डबल मीनिंग लोगों को असहज भी महसूस करा रही है.
वो है भोजपुरी में रिलिक्स गाने वाली महिला की….जी हां जैसे ही मेनियेक गाने में दीदिया के देवरा… वाली लाइन आती है. लोगों के अंदर अलग ही एक्साइटमेंट देखने को मिलती है.चलिए अब आपको उस सिंगर का नाम भी बता देते है. उनका नाम है रागिनी विश्वकर्मा….भोजपुरी गाना ‘दीदिया के देवरा’ गाने वाली रागिनी विश्वकर्मा भी इस गाने के साथ रातों रात सुर्खियों में बनी हुई हैं….
रागिनी विश्वकर्मा, जो उत्तर प्रदेश के गोरखपुर की रहने वाली हैं, एक ऐसी गायिका हैं जिन्होंने अवधी, भोजपुरी और ग़ज़ल गायन में अपनी खास पहचान बनाई है। उनका परिवार पारंपरिक रूप से मंदिरों और आयोजनों में गीत-संगीत प्रस्तुत करता है, और रागिनी ने इस माहौल से ही संगीत की बारीकियाँ सीखी हैं। कोरोना काल में उनका गाना “पंखा कूलर से न गर्मी ई जाला” सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ। यह गाना यूट्यूब पर 10 मिलियन से ज्यादा व्यूज के साथ बेहद लोकप्रिय हो गया था।
हनी सिंह के एल्बम में शामिल होने का मौका
गाने की रिलीज के बाद रागिनी ने एक इंटरव्यू में बताया कि हनी सिंह की टीम से विनोद वर्मा ने उनके गुरु को कॉल किया था। शुरुआत में यह नहीं बताया गया था कि यह गाना हनी सिंह के साथ होगा। रागिनी को तो यह लगा था कि उन्हें बॉलीवुड में गाने का मौका मिल रहा है।