Trending News

धोनी ने फिर साबित किया ओल्ड इज गोल्ड

[Edited By: Shashank]

Monday, 11th October , 2021 11:54 am

क्वालिफायर-1: सीएसके बनाम दिल्ली

महेंद्र सिंह धोनी ने आखिरी ओवर में 13 रन बनाकर सीएसके को 9वीं बार फाइनल में जगह दिलाई। धोनी ने 6 गेंद में 3 चौके और एक छक्का मार के 18 रन की जबरदस्त पारी खेल कर पंत के पंजे से जीत छीन ली। दिल्ली ने पहले बैटिंग करते हुए पांच विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए, पृथ्वी ने शानदार 34 गेंद में 60 रन की पारी खेली साथ ही, पंत ने भी 35 गेंद में 51 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए सीएसके की तरफ से रुतुराज ने 50 गेंद में 70 रन और उथप्पा ने 44 गेंद पर 63 रन की परियों की मदत से शानदार जीत हासिल की। दिल्ली के खिलाफ 50 गेंद में 70 रन की शानदार पारी के साथ रुतुराज गायकवाड़ ऑरेंज कैप से मात्र 23 रन दूर है, फ़िलहाल कैप लोकेश राहुल के पास है। भले ही मैच में दिल्ली कैपिटल्स को हार मिली हो, लेकिन अभी भी टीम टूर्नामेंट से बाहर नहीं हुई है। दिल्ली की टीम का सामना अब क्वालिफायर-2 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलका ता नाइटराइडर्स के बीच होने वाले एलिमिनेटर मुकाबले की विजेता टीम से होगा।

 

एलिमिनेटर : आज शाम 7:30 बजे कोहली की बेंगलुरु का सामना मॉर्गन की कोलकाता से

अपने पहले ख़िताब को जीतने में लगी बेंगलुरु का सोमबार यानि आज शाम 7:30 बजे केकेआर से मुकाबला होगा। कोहली पहले ही बता चुके है कि इस सत्र के बाद वह कप्तानी नही करेंगे, उस लिहाज से विराट अपनी पूरी ताकत से मैच में उतरेंगे। इस मुकाबले में जीतने वाली टीम पहले क्वालिफायर में हारने वाली टीम से फाइनल में एंट्री के लिए खेलेगी। हारने वाली टीम का इस सीजन का सफर समाप्त हो जाएगा।

Latest News

World News