दिल्ली के सीलमपुर इलाके में 17 साल के युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। इससे इलाके में तनाव है। परिजन और स्थानीय लोग सड़क पर चक्काजाम करके प्रदर्शन कर रहे हैं। पूरे इलाके में तनाव है और पुलिस ने अर्धसैनिक बल तैनात किया है। कुणाल की मां का आरोप है कि हत्या ‘लेडी डॉन’ जिकरा और उसके भाई साहिल ने की है। अब इस हत्या केस में दिल्ली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लेडी डॉन जिकरा को गिरफ्तार कर लिया है।
जिकरा, एक ऐसा नाम, जो इन दिनों दिल्ली के सीलमपुर इलाके में खौफ बनकर लोगों के जहन में बसा हुआ है. उनके नाम मात्र से लोग सिहर उठते हैं। सीलमपुर इलाके में गुरूवार रात चार से पांच लोगों ने 17 साल के नाबालिग की चाकू से मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान कुणाल के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश में इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया। हत्या के बाद सीलमपुर में माहौल तनावपूर्ण है। पुलिस ने इस मामले की संवदेनशीलता को देखते हुए अर्धसैनिक बल सहायता से तैनाती कर दी है।

बता दें कुणाल अपने घर से दूध लेने के लिए निकला था तभी 4 नकाबपोशों ने उस पर चाकू से हमला किया। आरोपियों में से एक साहिल की पहचान कुणाल के घरवालों ने की है। घर से थोड़ी ही दूरी पर ही कुणाल की हत्या कर दी गई। इस हत्याकांड में पुलिस को साहिल की तलाश है। साहिल और ज़िकरा भाई बहन हैं। साहिल अपनी नानी के घर पर ही रहता था। फिलहाल वहां ताला लगा है कोई भी घर में मौजूद नहीं है।
सूत्रों के मुताबिक कल तक नानी और नाना घर ही थे बाद में फरार हो गए। साहिल और जिकरा के घर के थोड़ी ही दूर कुणाल का घर है। ज़िकरा के भाई पर कुछ सालों पहले हमला किया गया था। उस वक्त कुणाल और उसके जानकार लोगो पर हमला करने का आरोप लगा था। हालांकि ज़िकरा का भाई साहिल हमले में बच गया था और 307 का मुकदमा दर्ज हुआ था। कुणाल की हत्या उसी का बदला बताया जा रहा है। अब इस मर्डर केस में दिल्ली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने लेडी डॉन जिकरा को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि जिकरा का नाम बार-बार इस मर्डर केस में सामने आ रहा था।
कुणाल की मां का आरोप जिकरा और उसके भाई ने की बेटे की हत्या
जिकरा सीलमपुर के महोल्ले मे रहने वाली है, जिकरा अपने साथ पूरा गैंग लेकर घूमती है. कुणाल की मां का आरोप है कि हत्या ‘लेडी डॉन’ जिकरा और उसके भाई साहिल ने की है। जिकरा अपने साथ बदमाशों की टोली लेकर घूमती है. हाथ में हमेशा तमंचा रहता है उन्होने आगे कहा जिकरा पहले भी धमकी दे चुकी है. अब वह अपने मकसद में कामयाब हो गई. मृतक कुणाल के पिता का कहना है कि उनके बेटे का मर्डर पूरी प्लानिंग के तहत किया गया है उनका बेटा तो दूध लेने गया था. तभी वहां खड़े कुछ गुंडे-बदमाशों ने उसपर हमला कर दिया और उसकी हत्या कर दी. हत्या का आरोप उन्होंने जिकरा पर लगाते हुए कहा कि उनके मोहल्ले की लड़की अपना पूरा गैंग लेकर घूमती है. वह कहती थी कि मुझे मिलेगा तो मैं उसको उड़ा दूंगी. जैसे ही इनको मौका मिला इन्होंने मेरे बच्चे कुणाल को मार दिया. मौका मिलते ही इन्होंने अपनी कसर निकाल ली। कुणाल के परिवार का आरोप है कि जिक्रा के भाई साहिल ने कुणाल को चाकू घोंपकर मारा डाला. जिकरा ने उसे मारने की धमकी पहले भी दी थी. हालांकि इस हत्या के पीछे का क्या मकसद है उसका अभी पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है इस हत्याकांड में कौन आरोपी है और किसका रोल है उसको वेरिफाई कर रहे हैं।