देश की राजधानी दिल्ली मे विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोरो पर है। इसी बीच बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है इस लिस्ट में कुल 29 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है। सबसे खास बात ये है कि बीजेपी ने नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल के खिलाफ पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा को उम्मीदवार बनाया है। इसके साथ ही आप से बीजेपी में शामिल हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री कैलाश गहलोत को भी बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया है।
इतना ही नही बीजेपी की इस लिस्ट में आम आदमी पार्टी से दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ भी बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है। आपको बतात दें अरविंद केजरीवाल के खिलाफ तो प्रवेश वर्मा को टिकट दिया गया है। वहीं दिल्ली की सीएम आतिशी के खिलाफ बीजेपी से रमेश बिधूड़ी को मौका मिला है। बीजेपी ने गांधीनगर सीट से दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष रह चुके अरविंद सिंह लवली को टिकट दिया है। इसके अलावा मालवीय नगर से बीजेपी के अध्यक्ष रह चुके सतीश उपाध्याय को टिकट मिला है।
ये है उम्मीदवारों की लिस्ट
बीजेपी ने नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल के खिलाफ पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा को उम्मीदवार बनाया है, सीएम आतिशी के खिलाफ बीजेपी से रमेश बिधूड़ी को मौका मिला है। इसके अलावा, राजौरी गार्डन से मनजिंदर सिंह सिरसा, नांगलोई जाट से मनोज शौकीन, मंगोलपुरी से राजकुमार चौहान, जनकपुरी से आशीष सूद, रोहिणी से विजेंद्र गुप्ता, शालीमार बाग से रेखा गुप्ता, मॉडल टाउन से अशोक गोयल, करोल बाग से दुष्यंत कुमार गौतम, पटेल नगर से राजेंद्र कुमार आनंद, बिजवासन से कैलाश गहलोत, नई दिल्ली से प्रवेश वर्मा, जंगपुरा से सरदार तरविंदर सिंह मारवाह, मालवीय नगर से सतीश उपाध्याय, आरके पुरम से अनिल शर्मा, महरौली से गजेंद्र यादव और छतरपुर से करतार सिंह तंवर को मौका दिया गया है.