जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से देश का हर एक नागरिकों में गुस्सा है. ऐसे मे बॉलीवुड से लेकर आम नागरित तक इस आतंकी घटना को लेकर अपना बयान दे रहे है, ऐसे में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हैरान कर देने वाला बड़ा बयान दिया। राजनाथ सिंह ने पहलगाम की खौफनाक घटना पर आतंकियों को कड़ी चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि ऐसी हरकतों का जवाब आने वाले कुछ ही समय में धमाकेदार तरीके से दिया जाएगा।
राजनाथ सिंह ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर कहा ”कल पहलगाम में, धर्म को निशाना बनाते हुए, आतंकवादियों द्वारा किए गए कायरतापूर्ण हमले में, हमारे देश ने अनेक निर्दोष नागरिकों को खोया है। इस घोर अमानवीय कृत्य ने, हम सभी को गहरे शोक और दर्द में डुबो दिया है। सबसे पहले मैं, उन सभी परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं, जिन्होंने अपनों को खोया है। इस दुखद धड़ी में, दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए, मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं।
भारत का 1-1 नागरिक इस कायरतापूर्ण हरकत के खिलाफ एकजुट है। मैं देशवासियों को आश्वस्त करता हूं कि घटना के मद्देनजर भारत सरकार हर वो कदम उठाएगी जो जरूरी और उचित होगा। हम सिर्फ उन लोगों तक नहीं पहुंचेंगे जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया है। हम उन तक भी पहुंचेंगे जिन्होंने पर्दे के पीछे बैठ कर भारत की सरजमीं पर ऐसी नापाक हरकतों की साजिशें रची है। उन्होंने आगे कहा आरोपियों को जल्द ही जोरदार और स्पष्ट जवाब मिलेगा, मैं देश को आश्वस्त करना चाहता हूं कि घटना के मद्देनजर भारत सरकार हर वो कदम उठाएगी जो जरूरी और उपयुक्त होगा। हम सिर्फ उन लोगों तक नहीं पहुंचेंगे जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया है। हम उन तक भी पहुंचेंगे जिन्होंने पर्दे के पीछे बैठकर भी भारत की सरजमीं पर ऐसी नापाक हरकतों की साजिशें रची हैं… “
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह श्रीनगर में पहलगाम हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद शाह बैसरन घाटी पहुंचे। यहां उन्होंने हमले के पीड़ितों से बातचीत की और अधिकारियों से जानकारी ली। उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब का दो दिन दौरा छोड़ बुधवार सुबह भारत लौट आए हैं। वे सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक करेंगे।
बता दें पहलगाम में मंगलवार दोपहर हुए आतंकवादी हमले में 27 लोगों की मौत हो गई। 20 से ज्यादा लोग घायल हैं। हमला उस वक्त किया गया, जब बैसरन घाटी में बड़ी तादाद में पर्यटक मौजूद थे। मृतकों में गुजरात, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, ओडिशा, महाराष्ट्र और तमिलनाडु के पर्यटक हैं। नेपाल और UAE के 1-1 टूरिस्ट और 2 स्थानीय भी मारे गए।
पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए भावनगर निवासी यतीश परमार और उनके बेटे स्मित परमार के रिश्तेदार प्रशांत नैथानी ने बताया, “आतंकी हमले में मेरे जीजा और भांजा दोनों मारे गए। वे यहां से 16 अप्रैल को गए थे, वहां 15 दिन रुकने वाले थे। जैसे ही लोकल साइट देखने के लिए होटल से निकले आतंकवादियों ने हमला कर दिया। हमें कल शाम खबर मिली। आज देर रात शव भावनगर पहुंचने की संभावना है। अंतिम संस्कार कल सुबह भावनगर में ही होगा।”