Trending News

मेरठ,मुजफ्फरनगर,गोरखपुर छोड़ पूरे उत्तर प्रदेश के सभी जिलो से हटा कर्फ्यू

[Edited By: Vijay]

Sunday, 6th June , 2021 01:24 pm

यूपी में 1 जून से 55 जिलों को कोरोना कर्फ्यू से राहत मिलने जा रही है। राहत पाने वाले कानपुर समेत 55 जिलों में एक जून से कंटेनमेंट जोन के बाहर दुकानें-बाजार खोलने की अनुमति दे दी है। राहत हफ्ते में पांच दिन सुबह सात से शाम सात बजे तक रहेगी। वहीं 20 ऐसे जिले जहां कोरोना वायरस के ऐक्टिव केस 600 से अधिक हैं, वहां अभी पहले की तरह की आंशिक कर्फ्यू जारी रहेगा। जानिए ये 20 जिले कौन से हैं और यहां कितने ऐक्टिव केस हैं-

इन 20 जिलों में रहेगा कोरोना कर्फ्यू

लखनऊ, सहारनपुर, वाराणसी, गाजियाबाद, गोरखपुर, मुजफ्फरनगर बरेली, मेरठ, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, झांसी, प्रयागराज, लखीमपुर खीरी, सोनभद्र, जौनपुर, बागपत, मुरादाबाद, गाजीपुर, बिजनौर और देवरिया। आगे टेबल में देखिए 30 मई तक यहां कितने ऐक्टिव केस हैं-

जिले

ऐक्टिव केस

लखनऊ

2450

वाराणसी

2111

प्रयागराज

785

मेरठ

2806

गौतमबुद्धनगर

1184

गोरखपुर

1704

गाजियाबाद

1760

बरेली

1599

मुरादाबाद

629

झांसी

962

सहारनपुर

2225

मुजफ्फनगर

1634

लखीमपुर खीरी

770

जौनपुर

688

गाजीपुर

619

देवरिया

612

बुलंदशहर

1174

सोनभद्र

695

बिजनौर

619

बागपत

663


600 से कम ऐक्टिव केस होने पर होगा अनलॉक
इन जिलों में आंशिक कर्फ्यू में कोई राहत नहीं दी जाएगी। केस बढ़ने पर सख्ती और बढ़ाई जाएगी। इन जिलों में जब तक सक्रिय संक्रमितों की कुल संख्या 600 से नीचे नहीं आ आएगी तब तक कर्फ्यू पहले की तरह जारी रहेगा।

Latest News

World News