महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर हर शिवालयों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। महाशिवरात्रि के पावन अवसर कानपुर के बाबा आनन्देश्वर मन्दिर पर रात से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। मंदिर बम-बम भोले, हर-हर महादेव के जयकारे गूंज उठा। बता दें बाबा आनन्देश्वर मन्दिर परमट कानपुर में बहुत प्रसिद्ध शिव मंदिर है।

परमट वाले बाबा के दर्शन करने के लिए कल रात से ही भक्तों की भीड़ लगी थी और अभी भारी भीड़ देखने को मिल रही है, मंदिर मे प्रवेश करने से पहले ही भक्त बम-बम भोले, हर-हर महादेव के जयकारे लगा रहे है जिससे मंदिर जाने वाले रास्ते जोर-जोर से गूंजे रहे है, भक्त बेलपत्र, दही, मिठाई, दूध, फूल, माला, ठंडाई, धतूरा व जल से बाबा का अभिषेक कर रहे है।
जागेश्वर मंदिर

जागेश्वर मंदिर में भक्तों ने गंगाजल से शिवलिंग का जलाभिषेक किया। देर रात मंदिर के पट बंद होने से पहले आरती में शामिल हुए और भोर पहर महाशिवरात्रि पर सबसे पहले शिव शंकर का जलाभिषेक करने के लिए द्वार पर लाइन लगाकर खड़े हो गए।
सिद्धनाथ मंदिर
महाशिवरात्रि के पावन पर्व सिद्धनाथ मंदिर मे भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी, आज के दिन दर्शन करने के लिए लोगो मे उत्साह नजर आया।
फर्रुखाबाद
श्रंगऋषि की तपोभूमि पर शिव रात्रि पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। कांवड़ मेले पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं। डीआईजी आलोक प्रियदर्शी खुद व्यवस्थाओं पर नजर रखे हुए हैं। सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से श्रंगीरामपुर छावनी क्षेत्र बना हुआ है औऱ चप्पे चप्पे पर पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं। डीआईजी आलोक प्रियदर्शी बोले कांवर यात्रा में व्यवधान किया गया तो उपद्रवियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आपको बता दें कि फार्रुखाबाद जनपद के श्रंगीरामपुर का अस्तित्व भगवान राम के साथ जुड़ा हुआ है, जिसके प्रमाण बाल्मीकि रामायण में दर्ज हैं। मान्यताओं के अनुसार भगवान राम की बहन का विवाह श्रंगऋषि के साथ हुआ था इस बजह से यहां शिव रात्रि पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं। भोले बाबा को प्रसन्न करने के लिए मध्य प्रदेश, गुजरात, मुंबई, पूना के भक्त सूबे की सीमाएं लांघकर यूपी में श्रंगीरामपुर के गंगा तट पर कांवर में गंगा जल भरने पहुंच रहे हैं। मध्यप्रदेश के श्रद्धालु पृथ्वीराज चौहान द्वारा स्थापित वन खंडेश्वर शिव मंदिर में गंगा जल से भगवान शिव का जलाभिषेक करते हैं। बनारस के बाद फर्रुखाबाद जिले को अपरा काशी कहा जाता है। जिसका जिक्र महापुराणों में भी मिलता है।
कन्नौज
कन्नौज में महा शिवरात्रि के अवसर पर शिव मंदिरो में भारी भीड़ उमड़ पड़ी। कन्नौज के प्रसिद्ध बाबा गौरीशंकर मंदिर में भक्तों का जनसमूह उमड़ पड़ा। लम्बी लाइन लगाकर भक्त बाबा के दर्शन का इंतजार करते दिखाई दिए। दूर दूर से यहां पर भक्त बाबा के दर्शन करने के लिए आते हैं। सुरक्षा ब्यवस्था के लिए पुलिस बल की समुचित ब्यवस्था की गई है। कन्नौज सदर क्षेत्र में स्थित है प्रसिद्ध बाबा गौरी शंकर का मंदिर।
अमेठी
अमेठी में महा शिवरात्रि का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। जिले के सभी शिवालयों पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। शिवालयों पर जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। जिले के मुकुट नाथ मंदिर, महादेवन मंदिर, दंण्डेश्वर मंदिर, हिंगलाज मंदिर परिसरों पर विशाल मेलों का आयोजन किया गया है। हर हर महादेव के जय घोष से शिवालय गुंजायमान हो रहे हैं।