Trending News

यूपी में कोरोना बेकाबू: कांग्रेस प्रवक्ता ने सीएम योगी से मांगा इस्तीफा

[Edited By: Punit tiwari]

Saturday, 24th April , 2021 01:23 pm

लखनऊ-देश इस वक्त कोरोना वायरस की दूसरी लहर से जूझ रहा है, जिसका कोई अंत नज़दीक नहीं दिख रहा है। ऐसी स्थिति में देश के स्वास्थ्य तंत्र की पोल खुल गई है, हर जगह बदहाली है। एक तरफ ऐसी बदइंतज़ामी है, जिससे लोगों में संक्रमण का खतरा है, अगर संक्रमित हो गए तो दूसरी बदइंतज़ामी से आप बच नहीं पाएंगे। ये बदहाली ऐसी है कि जिसमें बेड नहीं मिल रहे, बेड मिल रहे हैं तो ऑक्सीजन नहीं मिल रही।


इसी बदहाली को लेकर कांग्रेस के प्रवक्ता अंशु अवस्थी ने योगी सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए उनसे इस्तीफे की मांग कर दी। अंशु अवस्थी ने यूपी के हालातों पर बीजेपी सरकार और सीएम योगी को जिम्मेदार बताया। टीम-11 की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने पहले ही कोरोना के दूसरे स्टेन के बारे में बताया था लेकिन मुख्य़मंत्री तैयारियों की बजाए दूसरे राज्यों में प्रचार करने में जुट गए । वहीं निजी अस्पताल लगातार प्रदेश में लूट मचाए हुए।

Latest News

World News