Trending News

कोरोना-गुलाम नबी आजाद ने प्रधानमंत्री को पत्र द्वारा स्वास्थ्य ढांचे मे सुधार और वैक्सीन को लेकर दिये सुझाव

[Edited By: Vijay]

Saturday, 15th May , 2021 04:08 pm

देश में कोरोना महामारी के कारण बने हालातों को लेकर पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद को काफी चिंता सता रही है। यह वजह रही कि उन्होंने आज की सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर भारत में कोविड-19 रोधी दवाओं का उत्पादन बढ़ाने संबंधी कुछ कदमों का सुझाव दिया।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को भी भेजा गया पत्र

पार्टी के अधिकारियों ने जानकारी दी कि आजाद ने अपने पत्र में कोविड-19 महामारी के मद्देनजर स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे को और भी मजबूत करने के लिए सुझाव दिए हैं। इतना ही नहीं, इस पत्र की एक प्रति केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन को भी भेजी गई है।

टीका लगाने वालों की संख्या बढ़ाने की सिफारिश

कांग्रेस के अधिकारियों ने बताया कि पूर्व राज्यसभा सदस्य ने देश में टीका लगाने वालों की संख्या बढ़ाने की भी सिफारिश की। साथ ही उन्होंने देश में महामारी से निपटने के लिए टीकों की और अधिक आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए भी सुझाव दिए। बता दें, इस साल की शुरुआत में आजाद का राज्यसभा सदस्य के तौर पर कार्यकाल खत्म हो गया था।

 

 

Latest News

World News