Trending News

कोरोना मृतक आश्रितों को मिलने लगे 50000 रुपये, कानपुर से 1905 लोगों में से सिर्फ 391 ने ही किया आवेदन

[Edited By: Vijay]

Saturday, 27th November , 2021 02:36 pm

यूपी सरकार ने कोरोना मृतक आश्रितों को 50-50 हजार रुपए देने का एलान किया था। पूरे प्रदेश में इस व्यवस्था को लागू किया गया था। कानपुर में कोरोना से मरने वालों की संख्या ऑन रिकॉर्ड 1905 है। इसमें अभी तक 391 मृतकों के आश्रितों ने आवेदन किया है। इनमें से 50 के अकाउंट में 50-50 हजार रुपए भेज दिए गए हैं।

एडीएम फाइनेंस दयानंद प्रसाद ने बताया कि 1 से 12 नवंबर के बीच जमा हुए फॉर्म का वेरिफिकेशन कराया गया। वेरिफिकेशन होने के बाद ही संबंधित के अकाउंट में मुआवजा राशि भेजी गई है। बता दें कि कोरोना से मृतकों की संख्या के मुकाबले आवेदन बेहद कम आए हैं। 1 नवंबर से अब तक केवल 391 फॉर्म ही जमा हो सके हैं।

लिस्ट के अलावा भी लिए जा रहे आवेदन

एडीएम फाइनेंस ने बताया कि 1905 की लिस्ट के अलावा भी कोरोना से मरने वालों के आश्रितों के आवेदन लिए जा रहे हैं। इनको भी मुआवजा राशि दी जाएगी। आवेदन के साथ मृतक की कोविड रिपोर्ट अनिवार्य है। बिना इसके आवेदन को स्वीकर नहीं किया जा रहा है।

ये दस्तावेज देने होंगे 

आरटीपीसीआर, एंटीजन या सीटी स्कैन रिपोर्ट की फोटोकॉपी, मृत्यु प्रमाणपत्र की फोटोकॉपी, मृतक आश्रित की बैंक पासबुक की फोटोकॉपी।

दूसरी लहर में ज्यादा मौतें

कोरोना की पहली लहर में 33 हजार 14 लोग संक्रमित हुए थे। इनमें से 838 की मृत्यु हुई थी। दूसरी लहर में 49 हजार 912 लोग संक्रमित हुए। इनमें 1067 की मृत्यु हुई थी। यह आंकड़ा हैलट और कोविड अस्पतालों में भर्ती होने के बाद जान गंवाने वालों का है, जो लोग निजी पैथोलॉजी की जांच में पॉजिटिव आए और अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई, उनकी कहीं गिनती ही नहीं हो पाई।

 

 

Latest News

World News