Trending News

अगले सोमवार तक UP में बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू

[Edited By: Aviral Gupta]

Wednesday, 5th May , 2021 01:15 pm

 

देश में बढ़ रहे कोरोना के मामले को लेकर केंद सरकार भी परेशान है। ऐसे में केंद्र ने सभी राज्यों को प्रदेश में चल रही कोरोना की रफ्तार को देखते हुए लॉकडाउन लगाने का आदेश दिया है।केंद्र के इस फैसले के बाद कई राज्यों ने लॉकडाउन लगा भी दिया है और उसे आगे बढ़ा भी रहे हैं। ऐसे में देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां भी कोरोना महामारी काफी तेजी से फैल रही है।

कोरोना के इस प्रकोप को रोकने के लिए योगी सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। योगी सरकार ने राज्य में बढ़ रहे कोरोना के दैनिक मामले को देखते हुए गुरुवार सुबह तक लगे कोरोना कर्फ्यू को अगले सोमवार यानी की 10 मई की सुबह 7 बजे तक बढ़ दिया है। आपको बता दें कि सीएम योगी ने ये फैसला टीम-9 के साथ चल रही बैठक के दौरान लिया है। अगर पिछले 24 घंटे की बात करें तो उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 25,858 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 352 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई। नए मामलों के आने के बाद राज्य में सक्रिय मामले 2,72,568 हो गए हैं। इसके बाद राज्य में कुल मामले 13,68,183 और कुल मृत्यु 13,798 पहुंच गई है।

Latest News

World News