Trending News

कांग्रेस “स्पेशल 26” टीम करेगी योगी सरकार का भंडाफोड़:

[Edited By: Shashank]

Thursday, 23rd September , 2021 05:31 pm

कांग्रेस “स्पेशल 26” टीम करेगी योगी सरकार का भंडाफोड़,

उत्त्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में योगी सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस ने स्पेशल 26 टीम का गठन किया है। प्रियंका गांधी ने भारतीय जनता पार्टी को क्लीन बोल्ड करने के लिए बनाई यह खास रणनीति, इस टीम के लोग अपनी खुफिया तंत्र, जानकारी और सोर्स का इस्तेमाल करके योगी सरकार में हुए घोटालों की सूचना निकालकर मीडिया और लोगों के सामने रखेंगे। ताकि यूपी में खोई हुई अपनी सियासी जमीन तलाशने में जुटी कांग्रेस को दोबारा पहचान मिल सके। कांग्रेस की यह टीम योगी सरकार में कितने घोटाले हुए है, इस बात से पर्दा उठाएगी जिससे 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले वो योगी सरकार को जनता के सामने पूरी तरह से एक्सपोज कर सके।


इन विभागों पर नज़र:


'स्पेशल 26' टीम भारतीय जनता पार्टी के कार्यकाल में ग्राम विकास विभाग, समाज कल्याण विभाग, परिवहन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पीडब्यूडी विभाग, सिंचाई विभाग और जल विभाग में हुए घोटालो के बारे में पता कर इसे जनता और मीडिया के सामने उजागर करें और सरकार के झूठ से पर्दा उठाया जाये। टीम से कहा गया है की मीडिया चैनलों पर होने वाले डिबेट में भी इन मुद्दों को रखें और भारतीय जनता पार्टी को 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले जनता के सामने पूरी तरह से एक्सपोज करे।

कांग्रेस के स्पेशल 26:


उत्त्तर प्रदेश में कांग्रेस की दिशा निर्धारित करने वाले राजनीतिकारों ने स्पेशल 26 टीम का गठन किया, कांग्रेस स्पेशल 26 टीम के जरिए सरकार को घेरने के साथ-साथ इस टीम का एक मकसद है कि भारतीय जनता पार्टी का भंडाफोड़ सके। कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी, अंशु अवस्थी, प्रियंका गुप्ता, अब्बास हैदर, विशाल राजपूत, अंशु अवस्थी, प्रियंका गुप्ता, अब्बास हैदर, रफत फातिमा, मुकेश सिंह चौहान सहित अन्य लोगों को इस टीम में शामिल किया गया है। स्पेशल 26 टीम के सभी नेता यूपी में योगी सरकार के घोटाले खोलने को लेकर एक टीम की तरह काम करेंगे। इस तरह का प्रयोग यूपी में पहले भी हुआ है, आम आदमी पार्टी से संजय सिंह और उनकी टीम लगातार उत्तर प्रदेश में कई घोटाले होने कि बात कर चुकी है। ऐसे में ये देखना होगा कांग्रेस की ये "स्पेशल 26" टीम क्या कमाल कर पाएगी।

Latest News

World News