बॉलीवुड के मशहूर सिंगर इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए है हाल ही रिलीज हुआ गाना दीदिया के देवरा… इंटरनेट पर काफी वायरल हो चुका है, गाना रिलीज होते ही यूपी-पटना-बिहार से लेकर देश दुनिया तक छा चुका है, वायरल से साथ-साथ गाना विवादों मे भी आ चुका है,
वाराणसी में सिंगर हनी सिंह और दिदिया के देवरा… गाने वाली रागिनी विश्वकर्मा के खिलाफ शिकायत हुई है। गाने पर वकील कमलेश त्रिपाठी ने 3 फरवरी सोमवार को आपत्ति जताते हुए कार्रवाई की मांग की है। ACP अतुल अंजान त्रिपाठी ने शिकायत पत्र लेकर कार्यवाही की मांग की है।
बता दें करीब 10 साल पंजाबी रैपर यो यो हनी सिंह ने बॉलीवुड मे शानदार COMEBACK किया है, हनी सिंह लगातार एक से एक नए गाने रिलीज कर रहे है जिसे खासकर युवा ज्यादा पसंद कर रहे है हनी सिंह के रिलीज हुए नए गाने को जहां लोग एक तरफ खूब पसंद कर रहे है, तो वही इसे अभद्र बताया गया है।
वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस और सूचना प्रसारण मंत्रालय से शिकायत करने वाले अधिवक्ता ने कहा कि पंजाबी रैपर एवं म्यूजिशियन यो यो हनी सिंह संगीत की दुनिया में एक बड़ा नाम है और इन्हें काफी लोग फॉलो करते है। यदि ऐसे संगीतकार भोजपुरी में अभद्रता को बढ़ावा देते है, तो भोजपुरी भाषा और भोजपुरी गानों को काफी नुकसान होगा।
प्रार्थना पत्र में यह कहा गया है कि हनी सिंह के गाने में भाभी और देवर के बीच पवित्र रिश्ते पर सवाल उठाया है, तहरीर देने वाले कमलेश चंद्र त्रिपाठी जो कि ख़ुद एक अधिवक्ता हैं, जिन्होंने हनी सिंह और रागिनी विश्वकर्मा के ख़िलाफ़ खिलाफ शिकायत की है. उन्होंने कहा कि इस गाने में भाभी और देवर जैसे पवित्र रिश्ते पर सवाल उठाया है. भोजपुरी में अश्लीलता परोसा जा रहा है, जिससे भावनाएं आहत हुईं हैं. ऐसे में हमने शिकायत दर्ज कराते हुए प्रार्थना पत्र दिया और एफ़आईआर FIR दर्ज करने की मांग की है.