भगवान श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा में होली का 40 दिनों का उत्सव चल रहा है। देशभर के कोने-कोने से लोग इस उत्साह मे शामिल हो रहे है, आज आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल हुए, उन्होने ने मथुरा के बरसाना में रंगोत्सव 2025 की शुरुआत की। उन्होंने लाडली मंदिर में पूजा की। भक्तों पर सीएम योगी ने जमकर फूल बरसाए, जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “महाकुंभ के भव्य आयोजन के बाद आज मैं होली की शुभकामनाएं देने और राधा रानी के चरणों में नमन करने बरसाना आया हूं।
सीएम योगी ने आगे कहा हमारी ब्रजभूमि भारत के सनातन धर्म की अगाध श्रद्धा की भूमि है और यह हमारा सौभाग्य है कि बाबा विश्वनाथ का धाम काशी, मर्यादा पुरुषोत्तम राम की पावन जन्मभूमि अयोध्या और लीलाधारी श्रीकृष्ण की जन्मभूमि और लीलाभूमि मथुरा, वृंदावन और बरसाना उत्तर प्रदेश में हैं।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘रंगोत्सव-2025’ के शुभारंभ हेतु आयोजित कार्यक्रम में कहा, “… प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में अब दिल्ली में भी राम भक्तों की सरकार आ गई है… मैं आज इस अवसर पर आप सभी को होली की बधाई देता हूं। यहां के तीर्थों की यह मान्यता है कि बरसाना साक्षात ब्रह्मा जी का प्रतीक है… होली आपसी सद्भाव का त्योहार है…”
बता दें भगवान श्री कृष्ण की नगरी मथुरा में समेत वृंदावन और बरसाना में लट्ठमार और लड्डू मार की होली का खास महत्व है जिसमें हजारों किलों लड्डुओं की बरसात होती है. यहां की होली में लोग अपना सब कुछ छोड़कर राधा-कृष्ण की भक्ति में लीन हो जाते हैं. लड्डू मार होली के लिए देश-विदेश से पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए जिला प्रशासन कि ओर से क्यूआर कोड जारी किया है. जिसे स्कैन कर पार्किंग एवं दर्शनीय स्थलों तक पहुंचने में श्रद्धालुओं को मदद मिल रही है. मथुरा के बरसाना में लड्डूमार होली मे जश्न जैसा माहौल है।