आज डॉ. बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की 135वीं जयंती है इस खास मौके पर मुख्यमंत्री योगी ने डॉ. आंबेडकर के योगदान को याद करते हुए एक्स पर कहा कि सर्वसमावेशी, सर्वहितग्राही, उत्कृष्ट लोकतांत्रिक मूल्यों से दीप्त, एक भारत-श्रेष्ठ भारत की भावना को समृद्ध करते भारतीय संविधान के शिल्पकार, बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी को श्रद्धांजलि दी।
भारत रत्न’ बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी का जो सपना था उसे आजाद भारत में पहली बार श्रद्धेय अटल बिहारी जी ने साकार करने का प्रयास किया और उसको एक नई गति देने का काम देश के यशस्वी प्रधानमंत्री ने किया है. वे सच्चे अर्थों में ‘भारत रत्न’… एवं लोकतंत्र की जीवंत पाठशाला थे। समतामूलक एवं न्यायप्रिय समाज की स्थापना के लिए उनका संघर्ष हम सभी को अनंत काल तक प्रेरणा प्रदान करता रहेगा।
उन्होने आगे कहा 140 करोड़ लोग उत्तर से दक्षिण, पूर्व से पश्चिम तक एकता के सूत्र में बंधकर दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में अपनी धाक जमा रहे है ये सब संभव हो पाया है ‘भारत के संविधान’ के कारण। हम लोग पहले चरण में ऐसे 14 से 15 लाख परिवारों को जोड़ने जा रहे हैं जिन्हें आज तक बहुत सारी सुविधाएं नहीं मिलीं, उन्हें डबल इंजन की सरकार उपलब्ध करवाएगी यह योजना उत्तर प्रदेश में बाबा साहब के नाम पर जानी जाएगी
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “मैं भारत रत्न डॉ बीआर अंबेडकर की जयंती पर सभी को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। उन्होंने देश को एक ऐसा संविधान बनाकर दिया जिसमें समानता और गौरव से जीने का अधिकार हो… आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बाबा साहब के संविधान की सोच साकार हो रही है। जिन गरीबों, दलितों, वंचितों और शोषितों को आगे बढ़ाने की सोच बाबा साहब की वे सारे काम आज हो रहे हैं। आज समानता का अधिकार मिल रहा है…
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अखिल भारतीय फोरेंसिक विज्ञान शिखर सम्मेलन 2025 को संबोधित करते हुए कहा, “… बाबा साहब अंबेडकर जी ने इस देश की परंपरा और जरूरत को ध्यान में रखते हुए संविधान की रचना की थी… हमारा संविधान केवल एक पुस्तक नहीं है बल्कि इसमें प्रत्येक नागरिक का शरीर, संपत्ति और सम्मान की रक्षा करने की व्यवस्था है। इन तीनों की रक्षा के साथ जुड़ी हुई आपराधिक न्याय प्रणाली को पुख्ता करने के लिए फोरेंसिक विज्ञान एक प्रकार से सबसे उपयोगी विज्ञान है।
AAP नेता मनीष सिसोदिया ने कहा, “उनकी पूरी राजनीति बाबा साहब की शिक्षाओं के विपरीत है। बाबा साहब ने कहा था कि देश को शिक्षित करो। ये लोग स्कूल माफिया को मजबूत कर रहे हैं। सरकारी स्कूल बर्बाद कर रहे हैं। बाकी राज्यों में जहां इनकी सरकारें थीं, वहां कभी कुछ नहीं हुआ लेकिन दिल्ली में केजरीवाल की सरकार के दौरान सरकारी स्कूल अच्छे हुए थे। जब से भाजपा की सरकार आई है ये लोग स्कूलों का बंटाधार करने में लगे हैं। लोग अपने बच्चों को निजी स्कूलों में भी ना पढ़ा पाए और शिक्षा माफियाओं के हाथों लूटने के लिए मजबूर उसके लिए इन्होंने फीस बढ़ाने की खुली छूट दे दी है।
दिल्ली सरकार में मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने डॉ. बी.आर. अंबेडकर की 135वीं जयंती पर कहा, “… बाबा साहब अंबेडकर जी ने हमेशा हमें जीवन जीने की राह दिखाई है। उन्होंने एक ऐसा संविधान बनाया जिससे जन-जन को ताकत मिली… आज का दिन हम सभी के लिए बहुत विशेष है…”
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने डॉ. बी.आर. अंबेडकर की 135वीं जयंती पर कहा, “डॉ. बी.आर. अंबेडकर जी देश के महानायक थे। उनके मार्ग दर्शन से भारत लगातार गति पकड़ता हुआ आगे बढ़ रहा है… मैं अगर बाबा साहब को भारत का भाग्य विधाता कहूं तो इसमें कोई अतिशयोक्ति नहीं है। आज उनकी जन्म जयंती पर हमारी ओर से उनके चरणों में कोटि-कोटि नमन…
दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने डॉ. बी.आर. अंबेडकर की 135वीं जयंती पर कहा, “आज बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर सभी देशवासियों को बहुत-बहुत बधाई। आज बहुत खुशी का दिन है कि विधानसभा के प्रांगण में बाबा साहब की प्रतिमा पर हमने पुष्पांजलि अर्पित की है…”
राजस्थान भाजपा अध्यक्ष मदन राठौड़ ने डॉ. बी.आर. अंबेडकर की 135वीं जयंती पर कहा, “संविधान रचयिता परम आदरणीय बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की जन्म जयंती के अवसर पर समस्त देशवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। हम यही अपेक्षा करते हैं कि हम उनके द्वारा बताए गए मार्ग पर चलें ताकि राष्ट्र का विकास हो और समाज के सभी वर्गों को उचित अवसर प्राप्त हो सके…”
राजस्थान केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने डॉ. बी.आर. अंबेडकर की 135वीं जयंती पर कहा, “आज भारत, संविधान की शक्ति के आधार पर निरंतर प्रगति करता हुआ विकसित भारत बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है… आज बाबा साहब अंबेडकर का जन्म दिवस है और देश श्रद्धापूर्वक बाबा साहब को नमन करता है। सामाजिक समरसता के प्रवाहक, शिक्षा की महत्ता स्थापित करने वाले और देश को एक जीवित संविधान देने वाले बाबा साहब अंबेडकर को भाजपा के हम सभी कार्यकर्ता श्रद्धापूर्वक नमन करते हैं।”