Trending News

बुद्ध नगरी सिद्धार्थनगर में शुरू हुआ काला नमक चावल महोत्सव, सीएम योगी ने किया उद्घाटन

[Edited By: Punit tiwari]

Saturday, 13th March , 2021 04:07 pm

लखनऊ-उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में तीन दिवसीय कपिलवस्तु काला नमक चावल महोत्सव का उद्घाटन सीएम योगी आदित्यनाथ वर्चुअल माध्यम से किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी ने काला नमक चावल महोत्सव का भी शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री के संबोधन से पहले जिलाधिकारी दीपक मीणा ने काला नमक चावल और ओडीओपी उत्पाद की विस्तृत जानकारी दी। वहीं काला नमक चावल पर बनाई गई लघु फिल्म मुख्यमंत्री समेत दर्शकों को ऑनलाइन दिखाई गई। इस महोत्सव में एक जिला एक उत्पाद के तहत सिद्धार्थनगर की विशेषता काला नमक चावल पर तीन दिवसीय गोष्ठी प्रचार प्रसार का भी कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

पहले दिन लोक गायिका मैथिली ठाकुर, कुमार विश्वास के नाम महफिल सजेगी। दूसरे दिन सिने स्टार हेमा मलिनी की विशेष प्रस्तुति नृत्य नाटिका होगी। तीसरे दिन रविकिशन और मनोज तिवारी जलवा बिखेरेंगे। कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं।

बता दें कि काला नमक चावल बुद्ध के महाप्रसाद के रूप में प्रतिष्ठित है। भौगौलिक सम्पदा (जीआई) घोषित कालानमक अकेले सिद्धार्थनगर ही नहीं बल्कि समान कृषि जलवायु ( एग्रो क्लाइमेटिक ज़ोन) वाले जनपदों गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर, बस्ती, बहराइच, बलरामपुर, गोंडा और श्रावस्ती का भी एक जिला एक उत्पाद है। कुछ महीने पहले केंद्र सरकार ने खेतीबाड़ी के संबन्ध में ओडीओपी की जो सूची जारी की थी उसमें सिद्धार्थनगर के साथ बाकी जिलों को भी शामिल किया गया है।

Latest News

World News