- संगम नोज का CM योगी ने किया निरीक्षण
- DM व DIG से ली हादसे की जानकारी
- श्रद्धालुओं से भी की बातचीत
- महाकुंभ में की गई व्यवस्थाओं की सराहना की
- बसंत पंचमी को लेकर तैयारियों का जायजा लिया
- CM योगी ने अधिकारियों को निर्देश भी जारी किए
महाकुंभ मे मौनी अमावस्या के अवसर पर संगम तट पर मंगलवार-बुधवार की रात करीब डेढ़ बजे भगदड़ मच गई। जिसके कारण 30 लोगो की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए है। जिनमें से कुछ अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं. इनका इलाज चल रहा है, हुई भगदड़ बाद शनिवार 1 फरवरी यानि की आज सीएम योगी महाकुंभ पहुचे, और अफसरों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घटना कैसे हुई इसका जायाजा लिया।
सीएम योगी के साथ उनके साथ मंत्री नंद गोपाल गुप्ता और मेला अधिकारी विजय किरन आनंद समेत कई अफसर मौजूद रहे, उन्होंने महाकुंभ नगर समेत पूरे प्रयागराज का हवाई सर्वेक्षण कर सड़कों पर भीड़ की स्थिति और मेला क्षेत्रों की स्थिति का जायजा लिया।
आपको बता दें महाकुंभ में मची भगदड़ के बाद सरकार पर कई सवाल उठाए जा रहे है। विपक्ष योगी सरकार पर पूरी तरह से हमलावर है. अखिलेश यादव ने महाकुंभ मे हुई भगदड़ हादसे के लिए यूपी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. इसी बीच सीएम योगी महाकुंब पहुंचे
प्रयागराज महाकुंभ पहुंचते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने हादसे को लेकर अधिकारियों की क्लास लगा दी. इस दौरान सीएम घटनास्थल पर रुके और अफसरों से घटना को लेकर कई सवाल किया. बता दें कि प्रयागराज में जारी कुंभ मेले में मौनी अमावस्या के अवसर पर संगम तट पर मंगलवार-बुधवार की रात करीब डेढ़ बजे भगदड़ मची, जिसमें 30 लोगों की मौत हो गई है. इस हादसे में कई लोग बुरी तरह घायल भी हुए हैं. मेला अधिकारी विजय किरण आनंद से पूछा- हादसा कैसे हुआ। DIG, महाकुंभ नगर मेला क्षेत्र वैभव कृष्ण ने मीडिया से कहा कि, “महाकुंभ भगदड़ में 30 लोगों की मौत हो गई जिसमें से 25 मृतकों की पहचान हो गई है.
सीएम योगी ने किया था मुआवजे का एलान
योगी ने महाकुंभ भगदड़ हादसे में जान गंवाने वालों के स्वजन को 25-25 लाख रुपये आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने की घोषणा की है। सीएम योगी ने घटना को लेकर दुख जताया था। कहा- यह दुखद हादसा हुआ है।