Trending News

कोरोना से मारे गए लोगों के बच्चे खुद को अनाथ न समझें - अरविंद केजरीवाल

[Edited By: Aviral Gupta]

Friday, 14th May , 2021 04:47 pm

 

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण की वजह से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या बहुत अधिक है। दिल्ली में भले ही संक्रमण के मरीज और संक्रमण दर में कमी आ रही है, लेकिन इस संक्रमण से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या में कमी देखने को नहीं मिल रही है। दिल्ली में कोरोना से जान गंवाने वाले लोगों के बच्चों के लिए दिल्ली सरकार ने एक बड़ी घोषणा की है। दरअसल, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि दिल्ली सरकार ऐसे बच्चों की शिक्षा का पूरा खर्च उठाएगी, जिन्होंने अपने माता-पिता या फिर परिजनों को कोरोना के कारण खो दिया है। इसके अलावा सरकार ने तय किया है कि उन सभी को वित्तीय सहायता भी दी जाएगी, जो वरिष्ठ नागरिक के रूप में अपने परिवार की आजीविका का एकमात्र साधन थे। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि दिल्ली में पिछले 24 घंटे के अंदर करीब 8500 नए मरीज मिले हैं, जो पिछले कई दिनों का सबसे कम आंकड़ा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में अब संक्रमण दर में भी काफी कमी आ रही है। दिल्ली में अब सकारात्मकता दर और गिरकर 12% हो गई है। उन्होंने कहा कि पिछले 10 दिनों में, लगभग 3,000 कोविड -19 बेड खाली हो गए हैं, लेकिन आईसीयू बेड लगभग भरे हुए हैं। गंभीर कोविड -19 रोगियों को पर्याप्त बिस्तर और समय पर उपचार प्रदान करने के लिए 1200 ICU बेड पूरी तैयार हैं।

 

Latest News

World News